Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खत्म हो गई जैश-ए-मोहम्मद की टॉप लीडरशिप, मसहूद अजहर के भाई और साला मारे गए

खत्म हो गई जैश-ए-मोहम्मद की टॉप लीडरशिप, मसहूद अजहर के भाई और साला मारे गए

भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने मंगलवार को इस बात कि पुष्टि की के भारत ने बालाकोट में तड़के सुबह जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप में से एक को तबाह कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2019 23:39 IST
खत्म हो गई...- India TV Hindi
खत्म हो गई जैश-ए-मोहम्मद की टॉप लीडरशिप, मसहूद अजहर के भाई और साला मारे गए

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने मंगलवार को इस बात कि पुष्टि की के भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में तडके सुबह जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंपों में से एक को तबाह कर दिया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक बालाकोट के सबसे बड़े जैश ए मोहम्मद के शिविर में बड़ी संख्या में जैश आतंकवादियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ कमांडरों का सफाया कर दिया गया है जिसमें मसहूद अजहर का भाई और साला भी शामिल है। शिविर का नेतृत्व मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद गौरी करता था। वह मसूद अजहर का साला है और उन्होनें बताया कि यह कार्रवाई रिहायशी इलाके से दूर जंगलों में एक पहाड़ी पर हुई जहां यूसुफ अज़हर द्वारा जैश का आतंकी कैंप चलाया जा रहा था। 

यूसुफ अजहर को जेएमएम के नेता मसूद अजहर का बहनोई कहा जाता है। युसुफ अजहर उर्फ मोहम्मद सलीम उन लोगों में से एक था जिसने 1999 में भारतीय एयरलाइन की उड़ान IC 814 का कंधार तक अपहरण किया था। JeM प्रमुख को तब IC- 814 अपहृत यात्रियों के बदले में भारत द्वारा रिहा किया गया था। 2002 में सरकार ने इस्लामाबाद को 20 भगोड़ों की एक सूची सौंपी थी, जिसमें यूसुफ अजहर का नाम था।

वर्ष 2000 में CBI के अनुरोध पर इंटरपोल ने अपहरणकर्ता के खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया है कि उनका जन्म स्थान पाकिस्तान के कराची में था और वह"उर्दू और हिंदी" में निपुण था। वह भारत में हत्या और अपहरण के मामलों में वांटेड था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement