नई दिल्ली। राज्यसभा में नागरिकता संशोधन के पक्ष में आंध्र प्रदेश की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) भी आ गई है, बुधवार को राज्यसभा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने इस बिल का समर्थन किया। राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी वाई रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है। वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन से अब राज्यसभा में भी बिल के पास होने की संभावना बढ़ गई है। सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हुआ था।
वाईएसआर कांग्रेस से पहले एनडीए सहयोगी शिरोमणी अकाली दल , जनता दल यूनाइटेड और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने भी बिल का समर्थन किया है। हालांकि दूसरी तरफ कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, बसपा, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में इस बिल का विरोध किया है।
उधर पूर्वोत्तर के कई राज्यों में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। असम में गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ से विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने की खबरें आ रही हैं। इसके अलावा त्रिपुरा से भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। एहतियात के तौर पर अर्धसैन्य बलों के 5000 जवान पूर्वोत्तर में तैनाती के लिए भेजे जा रहे हैं।