Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे में प्राइवेटाइजेशन के विरोध में युवा कांग्रेस ने कमीज उतारकर किया प्रदर्शन

रेलवे में प्राइवेटाइजेशन के विरोध में युवा कांग्रेस ने कमीज उतारकर किया प्रदर्शन

कांग्रेस की युवा इकाई ने चुनिंदा रेल मार्गो पर ट्रेन चलाने के लिए निजी इकाइयों को अनुमति दिए जाने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को यहां कमीज उतारकर (शर्टलेस) प्रदर्शन किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 03, 2020 18:27 IST
रेलवे में...- India TV Hindi
Image Source : PTI रेलवे में प्राइवेटाइजेशन के विरोध में युवा कांग्रेस ने कमीज उतारकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: कांग्रेस की युवा इकाई ने चुनिंदा रेल मार्गो पर ट्रेन चलाने के लिए निजी इकाइयों को अनुमति दिए जाने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को यहां कमीज उतारकर (शर्टलेस) प्रदर्शन किया। भारतीय रेलवे के निजीकरण के खिलाफ सरकार द्वारा चुनिंदा मार्गो पर निजी ट्रेनों को चलाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं, जिसे लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस ने एक बयान में कहा, "जबसे वर्तमान भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार 2014 से सत्ता में आई है, तभी से कई सार्वजनिक उपक्रम और सरकारी संपत्ति निजीकरण की ओर बढ़ गई है।"

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने कहा कि सरकार रेलवे को एक निजी व्यवसाय में बदलने का प्रयास कर रही है, जबकि आम आदमी के लिए रेलवे यात्रा का सबसे सस्ता साधन है, जिसे सार्वजनिक सेवा के तौर पर ही बने रहना चाहिए। यही वजह है कि युवा कांग्रेस ने रायसीना रोड मुख्यालय में एक प्रतीकात्मक शर्टलेस विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के इस कदम का विरोध किया।

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र में गरीब-विरोधी सरकार लगातार भारतीय रेलवे के निजीकरण की ओर बढ़ रही है, जिससे धीरे-धीरे ट्रेनें आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement