Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अब सिर्फ 830 रुपये में ट्रेन से कीजिए भारत दर्शन

अब सिर्फ 830 रुपये में ट्रेन से कीजिए भारत दर्शन

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए भारत दर्शन ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन दर्शनार्थियों को शिरडी, तिरुपति, जगन्‍नाथपुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम और ज्‍योर्तिलिंगों की सैर कराएगी।

India TV News Desk
Updated on: May 09, 2016 14:57 IST
bharat darshan- India TV Hindi
bharat darshan

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए भारत दर्शन ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन दर्शनार्थियों को शिरडी, तिरुपति, जगन्‍नाथपुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम और ज्‍योर्तिलिंगों की सैर कराएगी। दस डिब्‍बों वाली यह ट्रेन 8 मई को अपनी पहली यात्रा पूर्व दर्शन के लिए चंडीगढ़ से रवाना हुई। भारत दर्शन ट्रेन दिल्ली से होते हुए अयोध्या, वाराणसी, गया, बैद्यनाथ धाम, जगन्नाथ पुरी से होते हुए गंगासागर पहुंचेगी। ट्रेन का यह सफर 15 दिनों का होगा।

11 रात और 12 दिन के इस पैकेज के लिए प्रति यात्री 9660 रुपये लगेंगे। यात्री लखनऊ गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी के कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc-tourism.com पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं।

यह ट्रेन चंडीगढ़ से रवाना होने के बाद दिल्ली होते हुए उज्जैन (ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर) , द्वारका (नागेश्वर), वेरावल (सोमनाथ), औरंगाबाद (गृशनेश्वर) और नासिक (भीमाशंकर और त्र्यंबकेश्वर) की यात्रा कराएगी। यही नहीं यह ट्रेन शिरडी समेत दक्षिण दर्शन की यात्रा भी कराएगी। इस रूट पर ट्रेन 27 जून को चंडीगढ़ से रवाना होगी और दिल्ली होते हुए शिरडी, तिरूपति, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मैसूर और बेंगलुरु जाएगी। पैकेज में यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। स्थानीय यात्राओं के लिए बसों की सुविधा भी दी जाएगी। इसके बलावा धर्मशाला में ठहरने का भी प्रबंध होगा।

अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क

लखनऊ में 9794863629, कानपुर में 9794844569, इलाहाबाद में 9794844566, वाराणसी में 9794844599, 9794863628 और आगरा में 9794863641, 9794802842 नंबर पर संपर्क कर यात्रा के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement