Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आपको भी मिला 200 रुपये का नोट? ऐसे करें असली-नकली की पहचान

आपको भी मिला 200 रुपये का नोट? ऐसे करें असली-नकली की पहचान

नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और H का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ है जिससे कि दृष्टिहीन लोगों को नोट की पहचान करने में आसानी हो सके...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 04, 2017 17:46 IST
200 rupee note specimen copy- India TV Hindi
200 rupee note specimen copy

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 200 रुपये का नया नोट जारी किया था। इससे पहले भारत में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपये के नोट चलन में थे। इस नए नोट के आने के साथ इस समय भारतीय करंसी के 10 अलग-अलग मूल्य के नोट प्रचलन में हैं। ऐसा पहली बार हुआ था जब 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट भारत में जारी किया गया। अभी तक ये नोट अधिकांश लोगों से दूर ही हैं, लेकिन धीरे-धीरे मिलने शुरू हो गए हैं। आइए, आपको बताते हैं क्या खास है 200 रुपये के इस नोट में।

200 रुपये के नोट की खास बातें:

  • 200 रुपये का नया नोट 66 mm चौड़ा और 146 mm लंबा है। 
  • नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और H का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ है जिससे कि दृष्टिहीन लोगों को नोट की पहचान करने में आसानी हो सके। 
  • दृष्टिहीन लोग नोट के अगले हिस्से में दोनों किनारों पर विशिष्ट निशान के जरिए भी इसकी पहचान कर सकते हैं।
  • रोशनी में देखने पर आर-पार 200 लिखा हुआ नजर आता है।
  • नोट के बीच में बीच में महात्मा गांधी का फोटो दिया गया है।
  • 'RBI', 'भारत', 'India' and '200' छोटे अक्षरों में अंकित किया गया है।
  • सिक्यॉरिटी थ्रेड में 'भारत' और RBI लिखा हुआ है।
  • नोट को तिरछा करने पर इसका रंग हरा से नीला नजर आएगा।
  • नोट के ऊपरी हिस्से पर 200 हिन्दी (देवनागरी) और अंग्रेजी (रोमन) दोनों में लिखा गया है।
  • 200 के नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न है।
  • बाईं ओर ऊपरी हिस्से में और दाईं ओर के निचले हिस्से में आकार में छोटे से बड़ा होता नंबर पैनल दिया गया है।
  • इस नोट पर महात्मा गांधी के फोटो के दाएं किनारे में गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर का हस्ताक्षर और RBI का प्रतीक चिह्न दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement