नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्राइम और करप्शन के मुद्दे पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। वे इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने लोगों में खासतौर से मुस्लिमों में योगी के डर से जुड़े सवाल का जबाव देते हुए कहा कि प्रदेश में कानून को हाथ में लेने की किसी को छूट नहीं है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पिछले पौने दो वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ, पहले हर दूसरे दिन दंगा होता था। स्वाभाविक रूप से तनाव समाप्त हुआ है, तनाव बढ़ा नहीं है। जितने पर्व-त्यौहार हैं वे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। कानून के दायरे में रहकर हर किसी को स्वतंत्रता है कि वह परंपरागत रूप से अपने त्यौहार को मनाए। लेकिन कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है।'
उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा, 'हमने प्रदेश के अंदर संगठित अपराध की कमर को पूरी तरह से तोड़ा है। प्रदेश के अंदर कानून का राज हर हाल में स्थापित कर रहे हैं। क्राइम और करप्शन के मुद्दे पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।'