नागपुर, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है और इसे विश्वभर में उत्साह के साथ किया जाता है।‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर नागपुर के यशवंत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने लोगों के साथ कई आसन किए।
मीडिया से बात करते हुए गडकरी ने कहा, योग शास्त्र भारत की संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है। इसे विश्वभर में मान्यता दिये जाने के साथ उत्साह के साथ इसका अभ्यास किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह से योग समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करेगा।’’