Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सामने आया लापता विमान AN32 के मलबे के सर्च ऑपरेशन का वीडियो, बचाव अभियान जारी

सामने आया लापता विमान AN32 के मलबे के सर्च ऑपरेशन का वीडियो, बचाव अभियान जारी

भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN32 के मलबे की तलाश का पहला वीडियो सामने आया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 12, 2019 13:55 IST
Video shows challenges of search for AN-32 survivors | ANI- India TV Hindi
Video shows challenges of search for AN-32 survivors | ANI

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN32 के मलबे की तलाश का पहला वीडियो सामने आया है। वायुसेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स के अफसरों, पर्वतारोहियों और सेना की एक टीम को तलाश के लिए रवाना किया गया है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा हो जाता है कि बचावकर्मियों को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि 9 दिन पहले लापता हुए वायुसेना के इस विमान का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों वाले पर्वतीय क्षेत्र से मिला था। यह विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था और इसमें 13 लोग सवार थे। 

इससे पहले वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘खोज अभियान में जुटे वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को टाटो के उत्तरपूर्व और लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान के मलबे का पता लगाया। विमान में सवार लोगों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।’ वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि AN-32 के मलबे की पहचान के बाद एक चीता हेलीकाप्टर और एक ALH हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन अधिक ऊंचाई और घने जंगलों के कारण जमीन पर उतर नहीं पाए। उन्होंने कहा, ‘हालांकि नजदीक के लैंडिंग स्थल की पहचान कर ली गई है और हेलीकॉप्टरों द्वारा बुधवार सुबह बचाव अभियान शुरू होगा। जमीनी बल रात में भी घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश करेंगे।’


इससे पहले एक अन्य अधिकारी ने कहा था कि वायुसेना अपने विशेष कमांडो ‘गरुड़’ को दुर्घटनास्थल पर भेजेगी और जीवित बचे लोगों की संभावना तलाशेंगे। असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरने वाले एएन-32 विमान का संपर्क 3 जून की दोपहर को टूट गया था। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्री सवार थे। वायुसेना ने लापता विमान का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रखा था लेकिन खराब मौसम के कारण यह अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement