मुंबई: दूध के दाम बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र में दूध उत्पादक आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन का भी समर्थन हासिल है। किसानों के साथ स्वाभिमानी सेतकरी संगठन के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर रहे हैं। इस दौरान इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मालेगांव के वाशिम में दूध लेकर जा रहे एक ट्रक को आग लगा दी। ये ट्रक राजहंस मिल्क शॉप का था। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ट्रक को रोका और टायरों पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। राहत की बात ये रही कि समय रहते ट्रक का ड्राइवर कूदकर बाहर आ गया। ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है।
बता दें कि किसान संगठन 'स्वाभिमानी शेतकारी संगठन' के कार्यकर्ताओं ने पुणे के निकट सोमवार तड़के वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे आसपास के इलाकों में दूध की आपूर्ति नहीं हो पाई। दूध उत्पादक किसानों के इस संगठन की मांग है कि उन्हें दी जाने वाली दूध की कीमत बढ़ाई जाए।
महाराष्ट्र के डेयरी विकास मंत्री महादेव जनकर ने किसानों से आंदोलन ना करने की अपील की है। मंत्री ने कहा है कि सरकार मिल्क पाउडर के निर्यात पर 50 रुपए प्रति किलो जबकि दूध पर 5 रुपए प्रति किलो सब्सिडी देगी। उन्होंने कहा कि हम दूध पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें 40 फीसदी महाराष्ट्र सरकार और 10 फीसदी केंद्र सरकार देगी। वहीं, संगठन का कहना है कि राज्य सरकार ने दूध पर 27 रुपए प्रति लीटर कीमत देने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को केवल 17 से 20 रुपए ही मिल रहा है।