आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर स्थित मुर्गाशोल इलाके में एक महिला अचानक ही इतनी गुस्सैल हुई कि उसने बीच सड़क के ऊपर ही ना केवल फायर बिग्रेड में तैनान फायरमैन के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिय बल्कि उनके साथ हाथापाई भी करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसवाला खुद को महिला के चंगुल से बचाने के लिए साथी पुलिसकर्मियों के पीछे छुपता और खुद को बचाता भी देखा गया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर आसनसोल के मुर्गासोल इलाके में फायर बिग्रेड गाड़ी में तैनात फायरमेन किसी आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए आसनसोल से बकायदा सायरन बजाते हुए उषाग्राम की ओर जा रहे थे।
पुलिस कर्मियों की माने तो आग की सूचना के बाद वे लोग जल्दी से मौके पर पहुंचने का प्रयास करें थे। लेकिन उनके आगे आगे चल रही एक गाड़ी तमाम हॉर्न बजाने और सायरन बजाने के बाद में उन्हें पास नहीं दे रही थी। आसनसोल से मुर्गासोल पहुंचने के बाद कथित तौर पर इन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी गाड़ी को मारुति को ओवरटेक करने के बाद सामने खड़ा किया। और आरोप है कि इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मी गाड़ी से नीचे उतरा और उसने मारुति के चालक के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की। इस घटना से नाराज गाड़ी में बैठे गाड़ी चला रहे व्यक्ति अमित कुमार की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला करना शुरू करा दिया।
गाड़ी के चालक की पत्नी फायर ब्रिगेड को गाड़ी के अंदर बैठे पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज कर रही है । यही नही वो उसकी थप्पड़ों से पिटाई भी कर रही है । धीरे-धीरे यहाँ काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस दौरान गुस्साए लोग जहां दोषी पुलिसकर्मी को मौके पर बुलाकर सजा दिलाए जाने की मांग करते रहे वही पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया ।
पुलिसकर्मियों के हाथों कथित तौर पर मसर खाने वाले गाड़ी के चालक अमित कुमार ने बताया कि महज कुछ दूरी से ही वे लोग आ रहे हैं और ऐसे में फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी को पास नहीं देना कहीं से भी सही नहीं है। अमित ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मी अचानक ही गाड़ी से नीचे उतरे और मेरी गाड़ी के मिरर को तोड़ने के साथ ही साथ मुझे और मेरी पत्नी की पिटाई की। घायल अमित कुमार ने बताया कि मैं इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करा रहा हूं।