Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भरी सभा में ओडिशा के CM नवीन पटनायक पर महिला ने फेंके अंडे, पुलिस ने किया अरेस्ट

भरी सभा में ओडिशा के CM नवीन पटनायक पर महिला ने फेंके अंडे, पुलिस ने किया अरेस्ट

बालेश्वर जिले के भोगराय ब्लॉक में तलसारी बीच फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान यह हमला हुआ...

Reported by: Bhasha
Published : February 01, 2018 14:26 IST
naveen patnaik
naveen patnaik

बालेश्वर (ओडिशा): ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर यहां अंडे फेंके गए। हालांकि, अंडे उन्हें न लगकर पोडियम के पास खड़े अन्य लोगों को लगे। पुलिस ने बताया कि इस बाबत भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बालेश्वर जिले के भोगराय ब्लॉक में ‘तलसारी बीच फेस्टिवल’ के उद्घाटन के दौरान यह हमला हुआ। इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। जिले की पुलिस अधीक्षक नीति शेखर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला अपने बैग में अंडे रखकर लाई थी और उन्हें बेरीकेड से फेंक रही थी। उससे पूछताछ की जा रही है।’’

महिला की पहचान भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर हुई है और उसने पटनायक की ओर अंडे अपने पति को हिरासत में लिए जाने के विरोध में फेंके। जिले में मुख्यमंत्री के आने से पहले उसके पति को हिरासत में ले लिया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement