ठाणे: महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन पर ‘एक रुपया क्लिनिक’ में गुरुवार की सुबह 18 वर्षीय एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘एक रुपया क्लिनिक’ के सीईओ डॉ. राहुल घुले ने बताया कि इस तरह की यह 11वीं घटना है, जब महिला यात्री का प्रसव कराया गया है।
हार्बर लाइन पर नेरुल से पनवेल की यात्रा कर रही मनीषा काले को सफर के दौरान प्रसव पीड़ा हुई। डॉ. घुले ने बताया, ‘‘हमारे पनवेल केंद्र के रात्रि प्रभारी डॉ. विशाल वाणी को स्टेशन प्रबंधक का फोन आया और काले ने डॉक्टर और रेलवे कर्मचारियों की मदद से एक बच्ची को जन्म दिया।’’
उन्होंने बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और आगे की देखभाल के लिए दोनों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों को गंभीर हालत में सफलतापूर्वक उपचार प्रदान करने के लिए हमारे ‘एक रुपया क्लिनिक’ के कर्मचारियों पर हमें गर्व है।’’