Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महिला यात्री ने रेलवे स्टेशन पर ‘एक रुपया क्लिनिक’ में बच्ची को दिया जन्म

महिला यात्री ने रेलवे स्टेशन पर ‘एक रुपया क्लिनिक’ में बच्ची को दिया जन्म

महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन पर ‘एक रुपया क्लिनिक’ में गुरुवार की सुबह 18 वर्षीय एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

Reported by: PTI
Published : November 21, 2019 16:06 IST
Woman commuter gives brith at Railways' 'One-Rupee Clinic'
Woman commuter gives brith at Railways' 'One-Rupee Clinic'

ठाणे: महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन पर ‘एक रुपया क्लिनिक’ में गुरुवार की सुबह 18 वर्षीय एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘एक रुपया क्लिनिक’ के सीईओ डॉ. राहुल घुले ने बताया कि इस तरह की यह 11वीं घटना है, जब महिला यात्री का प्रसव कराया गया है।

हार्बर लाइन पर नेरुल से पनवेल की यात्रा कर रही मनीषा काले को सफर के दौरान प्रसव पीड़ा हुई। डॉ. घुले ने बताया, ‘‘हमारे पनवेल केंद्र के रात्रि प्रभारी डॉ. विशाल वाणी को स्टेशन प्रबंधक का फोन आया और काले ने डॉक्टर और रेलवे कर्मचारियों की मदद से एक बच्ची को जन्म दिया।’’

उन्होंने बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और आगे की देखभाल के लिए दोनों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों को गंभीर हालत में सफलतापूर्वक उपचार प्रदान करने के लिए हमारे ‘एक रुपया क्लिनिक’ के कर्मचारियों पर हमें गर्व है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement