Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: दो रूटों पर अब बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो, कोरिया से मिली पहली चालक रहित ट्रेन

दिल्ली: दो रूटों पर अब बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो, कोरिया से मिली पहली चालक रहित ट्रेन

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो को कोरिया स्थित निर्माता की ओर से पहली चालक रहित ट्रेन आज प्राप्त हुई जिसमें कई आधुनिक विशेषताओं को शामिल किया गया है। इस नई ट्रेन को दिल्ली मेट्रो के अगले

Agency
Updated : June 05, 2015 9:38 IST
दो रूटों पर अब बिना...
दो रूटों पर अब बिना ड्राइवर के चलेगी दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो को कोरिया स्थित निर्माता की ओर से पहली चालक रहित ट्रेन आज प्राप्त हुई जिसमें कई आधुनिक विशेषताओं को शामिल किया गया है। इस नई ट्रेन को दिल्ली मेट्रो के अगले साल के अंत से परिचालन शुरू में आने वाले तीसरे चरण के खंडों में इस्तेमाल किया जायेगा।

छह डिब्बों वाली इस ट्रेन को समुद्र के जरिये भारत भेजा गया और यह गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंची। इसे विशेष तौर पर बनाये गये ट्रॉलरों के जरिये सड़क मार्ग से दिल्ली लाया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन ने कहा कि हुंदई रोटेम की ऐसी कुल 20 ट्रेनों का सैट इस साल के अंत तक दक्षिण कोरिया के चंगवान में बनाया जायेगा। शेष 61 ट्रेनों का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स के बेंगलूरू स्थित संयंत्र में किया जायेगा।

इन ट्रेनों का परिचालन 58 किमी लंबे मजलिस पार्क-शिव विहार (लाइन सात) और 38 किमी से अधिक लंबे जनकपुरी (पश्चिम) और बाटनिकल गार्डन (लाइन आठ) गलियारों पर तीसरे चरण में किया जायेगा। इन दोनों खंडों का परिचालन 2016 के अंत में शुरू होने की संभावना है।

दिल्ली मेट्रो की इन नई ट्रेनों में महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी और पर्यावरण अनुकूल उन्नयन को शामिल किया गया है। यात्रियों की सुविधाएं बढाने के लिए कई अतिरिक्त विशेषताओं को भी शामिल किया गया है।

दिल्ली मेट्रो ने बताया कि उन्हें 95 किमी प्रति घंटे की गति से परिचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी परिचालन गति 85 किमी प्रति घंटे होगी। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि शुरू में इन ट्रेनों के परिचालन के लिए चालकों को तैनात किया जायेगा। उन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा और बिना चालक के ट्रेन परिचालन होगा।

प्रत्येक कोच में 380 यात्री आ सकेंगे जिससे छह कोच वाली ट्रेन में 2280 यात्री प्रत्येक ट्रेन में सफर कर सकेंगे। छह कोच वाली ट्रेन में 40 अधिक यात्री आ सकेंगे क्योंकि ऐसी ट्रेनों में ड्राइवर कैब की जरूरत नहीं होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement