लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में प्रशासन द्वारा 43 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित करने के बाद सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के शिक्षा सचिव सौगत बिश्वास द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार इन स्कूलों में नौ दिसंबर 2019 से एक फरवरी 2020 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। लद्दाख के करगिल जिले में शीतकालीन अवकाश दो दिसंबर को शुरु हुआ।