Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विंग कमांडर अभिनंदन का नया VIDEO आया सामने, साथियों के साथ खिंचवाई सेल्‍फी, दिया ये खास मैसेज

विंग कमांडर अभिनंदन का नया VIDEO आया सामने, साथियों के साथ खिंचवाई सेल्‍फी, दिया ये खास मैसेज

दो महीने पहले पाकिस्तान के सीने पर हिन्दुस्तानी झंडा गाड़कर वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस समय अभिनंदन का एक वीडियो वायरल हुआ है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 05, 2019 9:09 IST
WC Abhinandan
WC Abhinandan
दो महीने पहले पाकिस्तान के सीने पर हिन्दुस्तानी झंडा गाड़कर वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस समय अभिनंदन का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो उस वक्‍त का है जब वे अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे। यहां उनका किसी हीरो की तरह स्वागत किया गया और लोगों ने अपने वायूवीर संग ख़ूब सेल्फी खिंचवाई। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये वीडियो जम्‍मू कश्‍मीर का है। 
 
 
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। अभिनंदन ने सेल्फी खिंचवाने के बाद अपने साथियों को एक ख़ास मैसेज दिया। अभिनंदन ने कहा "अभी मैं आपको बताता हूं कि मैंने इतना फोटो आपके साथ क्यों खिंचाया। ये सारी तस्वीरें आपके लिए नहीं, आपके परिवार के लिए हैं। मैं उनसे ख़ुद से नहीं मिल पाया। लेकिन मेरी BEST WISHES उनके लिए है। तो जब आप उनको मेरी फोटोज़ आप दिखाओगे।ठीक है, उनको प्लीज़ बोलिए कि मेरी तरफ से ALL THE BEST और बहुत लोगों की दुआएं हैं मेरे ठीक होने में और उनमें से आपके परिवार वाले भी थे। तो ये सारे फोटोग्राफ्स आपके परिवार के लिए हैं। आपके लिए नहीं। इतना कहकर वायुवीर अभिनंदन ने सबका शुक्रिया अदा किया और वहां से चले गए। 
 
ये वही अभिनंदन हैं जिन्होंने मिग 21 बाइसन से पाकिस्तान के ताकतवर एफ-16 फाइटर प्लेन को गिरा दिया था और जो पाकिस्तान के कब्जे से महज़ 60 घंटे में मुक्त होकर अपने वतन लौट आए थे और अब देश के हीरो बन चुके हैं। विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी के लिए वायुसेना ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित करने की सिफारिश की है। युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail