नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में खुले में नमाज पढ़ने से रोक लगा दी है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले पार्क में खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है। इसके लिए पुलिस ने इलाके में स्थित सभी कंपनियों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक, अगर नोएडा सेक्टर-58 के इंडस्ट्रियल हब स्थित कार्यालयों के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते पाए तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
इस नोटिस में ये साफ किया गया है कि अगर किसी कंपनी के कर्मचारी इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो कंपनियों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आपको बता दें कि खुले में नमाज पढ़ने के लिए नोएडा के सेक्टर 58 के कंपनियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने वहां के पार्क में नमाज पढ़ी। इसी शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और इन कंपनियों को इस बारे में नोटिस भेजा गया है।