Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश के नोएडा में पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक, पुलिस ने जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक, पुलिस ने जारी किया नोटिस

नोटिस के मुताबिक, अगर नोएडा सेक्टर-58 के इंडस्ट्रियल हब स्थित कार्यालयों के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते पाए तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा

Written by: India TV News Desk
Updated on: December 25, 2018 12:21 IST
Will hold firms liable if staff offer namaz in public says Noida police- India TV Hindi
Will hold firms liable if staff offer namaz in public says Noida police

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में खुले में नमाज पढ़ने से रोक लगा दी है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले पार्क में खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है। इसके लिए पुलिस ने इलाके में स्थित सभी कंपनियों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक, अगर नोएडा सेक्टर-58 के इंडस्ट्रियल हब स्थित कार्यालयों के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते पाए तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

इस नोटिस में ये साफ किया गया है कि अगर किसी कंपनी के कर्मचारी इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो कंपनियों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आपको बता दें कि खुले में नमाज पढ़ने के लिए नोएडा के सेक्टर 58 के कंपनियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने वहां के पार्क में नमाज पढ़ी। इसी शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और इन कंपनियों को इस बारे में नोटिस भेजा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement