नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भी उसका ही हिस्सा है। अमित शाह ने कहा कि हम PoK के लिए जान दे देंगे। इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा कि अक्साई चिन भी भारत का हिस्सा है। अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संविधान में भी यह माना गया था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के उठाए गए कदम का जोरदार विरोध किया और कई सवाल उठाए, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने जबाव दिया।
सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के साथ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के जरिए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की है साथ में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग रखकर अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का ऐलान भी हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर आज संसद में चर्चा हो रही है।