Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जानिए गुलाम नबी आजाद की वो विशेषता जिसके लिए प्रधानमंत्री ने किया सैल्यूट

जानिए गुलाम नबी आजाद की वो विशेषता जिसके लिए प्रधानमंत्री ने किया सैल्यूट

अपने भाषण के दौरान पीएम ने उनसे जुड़ी कई मानवीय घटनाएं बताईं। इस दौरान पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की कई खासियतों का भी जिक्र किया और इन विशेषताओं के लिए उन्हें सैल्यूट भी किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 09, 2021 12:11 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में 4 सांसदों के विदाई समारोह पर भाषण दिया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की विशेष रूप से तारीफ की। गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी एक समय काफी भावुक हो गए। अपने भाषण के दौरान पीएम ने उनसे जुड़ी कई मानवीय घटनाएं बताईं। इस दौरान पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की कई खासियतों का भी जिक्र किया और इन विशेषताओं के लिए उन्हें सैल्यूट भी किया।

पढ़ें- नेपाल की झील में आई दरारें, यूपी की शारदा नदी में आ सकता है उफान, अलर्ट पर 50 गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पद, सत्ता जीवन में आती रहती हैं लेकिन उसे कैसे पचाना उसे गुलाम नबी आजाद से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, "बड़ी संख्या में गुजरात से टूरिस्ट कश्मीर जाते हैं। गुलाम नबी के कार्यकाल में टूरिस्टों पर हमला हो गया, जिसमें करीब 8 लोग मारे गए। सबसे पहले गुलाम नबी जी ने मुझे फोन किया। वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, उनके आंसू रुक नहीं रहे थे फोन पर। उस समय प्रणव मुखर्जी साब डिफेंस मिनिस्टर थे। मैंने उन्हें किया कि फोर्स का हवाई जहाज मिल जाए, डेड बॉडी को लाने के लिए। उन्होंने कहा, आप चिंता मत किजिए, मैं करता हूं व्यवस्था। रात में फिर गुलाम नबी जी का फोन आया वो एयरपोर्ट थे। उन्होंने मुझे फोन किया... जैसे अपने परिवार की चिंता करें, वैसी चिंता... "

पढ़ें-  गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, देखिए वीडियो

पीएम ने कहा कि पद, सत्ता जीवन में आती रहती हैं लेकिन उसे कैसे पचाना.... इस दौरान पीएम ने गुलाम नबी आजाद को सैल्यूट किया। जिसपर गुलाम नबी आजाद ने हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा किया। पीएम ने कहा, "ये मेरे लिए बड़ा भावुक पल थे। दूसरे दिन फिर फोन आया कि मोदी जी सब लोग पहुंच गए। मैं एक मित्र के रूप में गुलाम नबी जी का घटनाओं और अनुभवों के आधार पर आदर करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी सौम्यता, नम्रता, इस देश को कुछ कर गुजरने की कामना उनको चैन से नहीं बैठने देगी।"

पढ़ें- दाह संस्कार से लौट रहे थे लोग, रास्ते में ट्रक से हुई गाड़ी की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement