Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लालू प्रसाद दान में मिली सभी जमीनें वापस क्यों नहीं कर देते: सुशील मोदी

लालू प्रसाद दान में मिली सभी जमीनें वापस क्यों नहीं कर देते: सुशील मोदी

बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने एकबार फिर लालू प्रसाद पर निशाना साधा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चुनौती दी है कि वे दान या गिफ्ट में मिली सभी जमीनों को वापस करें।

IANS
Published on: July 06, 2017 17:45 IST
Lalu and sushil modi- India TV Hindi
Lalu and sushil modi

पटना: बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने एकबार फिर लालू प्रसाद पर निशाना साधा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चुनौती दी है कि वे दान या गिफ्ट में मिली सभी जमीनों को वापस करें। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं। 

सुशील मोदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लालू प्रसाद दान में मिली सभी जमीनें लौटा क्यों नहीं देते हैं? अगर मेरे आरोपों में दम नहीं है, तो लालू मेरे आरोपों से इनकार क्यों नहीं करते हैं?" उल्लेखनीय है कि बुधवार को लालू प्रसाद ने सुशील कुमार मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि रमादेवी द्वारा तेजप्रताप को जमीन दान देने की उन्हें कोई सूचना नहीं थी। 

उन्होंने कहा, "रमा देवी के पति स्वर्गीय वृजबिहारी प्रसाद ने हमलोगों की सहमति के बिना ही 23 मार्च 1992 को 13 एकड़ जमीन का दान पत्र निबंधित कर दिया था। नियम के अनुसार दान पत्र पर लेने वाले और देने वाले दोनों की सहमति अनिवार्य है।" लालू ने दावा किया कि जब उन्हें इस जमीन के दान होने की जानकारी मिली थी तब नाराजगी प्रकट करते हुए इसे जल्द वापस करने को कहा। बाद में 30 जून 1993 को ही वह दान पत्र मुजफ्फरपुर की एक अदालत में रद्द किया गया। लालू ने मोदी पर मानहानि का मुकदमा करने की भी बात कही। 

लालू के बयान पर सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए सवालिया लहजे में कहा, "लालू रघुनाथ झा, कांति सिंह, ललन चौधरी, हृदयानंद चौधरी, प्रभुनाथ सिंह सहित कई लोगों द्वारा दान में दी गई जमीन को भी क्यों नहीं रद्द करते हैं?" उन्होंने लालू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, "लालू ने भ्रष्टाचार किया है। ऐसे में भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी कहना मानहानि है क्या? मैं मानहानि के मुकदमे की परवाह नहीं करता।" 

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अगर रमा देवी की तरफ से मिले दान पर सहमति नहीं थी या अधूरा था तो इसे रद्द करने की जरूरत ही क्या थी या फिर इस दान को रद्द करने में 15 महीने का समय क्यों लग गया। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा, "ऐसा भी हो सकता है कि सस्ती जमीन पसंद नहीं आई, इस कारण इसे रद्द कर दिया गया। जबकि अन्य दान में मिली जमीन शहरों में थी और वह कीमती थीं, इसलिए इन्हें रद्द नहीं किया गया।" 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement