नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद किया। आज के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के नायक सर के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि वो Man on a Mission हैं। दरअसल ओडिशा के अराखुड़ा में रहने वाले सिलू नायक उन युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षित करते हैं, जो सेना में शामिल होना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज के कार्यक्रम में सिलू नायक के बारे में जानकारी दी।
पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की 'मन की बात', जानिए क्या कहा
पढ़ें- किसान बेचेंगे 100 रुपये लीटर दूध, कृषि कानूनों और पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध में खाप पंचायत का फैसलाप्रधानमंत्री ने कहा, "ओडिशा में अराखुड़ा में एक सज्जन हैं – नायक सर। वैसे तो इनका नाम सिलू नायक है, पर सब उन्हें नायक सर ही बुलाते हैं। दरअसल वे Man on a Mission हैं। वह उन युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षित करते हैं, जो सेना में शामिल होना चाहते हैं।" पीएम मोदी ने बताया कि नायक सर की संस्था का नाम महागुरु बटालियन है। इसमें फिजिकल फीटनेस से लेकर इंटरव्यू तक और राइटिंग से लेकर ट्रेनिंग तक, इन सभी पहलुओं के बारे में बताया जाता है।
पढ़ें- CCTV: दिल्ली में दो साल के बच्चे को गोद में ला रही महिला से चैन स्नैचिंग, गले में मारे चाकू, मौत
पढ़ें- दिल्ली: MCD का सेमीफाइनल! AAP,BJP और कांग्रेस में से कौन मारेगा बाजी? मतदान जारी
पीएम मोदी ने बताया कि सिलू नायक ने जिन लोगों को ट्रेनिंग दी है, उन्होंने थल सेना, जल सेना, वायु सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसे यूनिफॉर्म फोर्सज में अपनी जगह बनाई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सिलू नायक ने भी ओडिशा पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रयास किया था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए, इसके बावजूद, उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दम पर अनेक युवाओं को राष्ट्र सेवा के योग्य बनाया है।
पढ़ें- भारतीय रेलवे ने दी गुड न्यूज, किया कई ट्रेनों का ऐलान, ये रही पूरी डिटेल
पढ़ें- भारतीय रेलवे ने लोकल पैंसेंजर्स के लिए किया छोटी दूरी की कई ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट