नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा तिवारी को गिरफ्तार किया है। अपूर्वा से पुलिस बीते रविवार से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान अपूर्वा लगातार अपने बयान बदल रही थीं। लेकिन, अब पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है और ये जानकारी दी है कि पत्नी अपूर्वा ने ही रोहित की गला दबाकर हत्या की है।
कौन हैं अपूर्वा तिवारी?
इंदौर की रहने वाली अपूर्वा तिवारी 34 साल की हैं और पेशे से वकील हैं। साल 2015 से उन्होंने इंदौर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी लेकिन फिर 2016 में वह प्रैक्टिस के लिए सुप्रीम कोर्ट चली गईं थीं। इस दौरान अपूर्वा तिवारी और रोहित तिवारी की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई और फिर 2017 में दोनों लखनऊ मिले।
लखनऊ में मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्रेम बढ़ा और 2018 में 11 मई को दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली। शादी के बाद अपूर्वा का इंदौर आना-जाना भी लगा रहता था। बीते छह महीने से वह इंदौर हाईकोर्ट में भी प्रैक्टिस कर रही हैं। अपूर्वा के पिता का नाम पीके शुक्ला है, जो इंदौर हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं।
घटना के बारे में मीडियाकर्मियों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरोप तो भगवान पर भी लगे हैं। वह किसी को डांटे, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, हत्या की बात तो संभव भी नहीं है। वहीं, पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने शादी रोहित की हैसियत और रसूख देखकर की थी लेकिन दोनों के बीच रोहित की आदतों, संपत्ति और पारिवारिक रिश्तों को लेकर झगड़े होने लगा, जो बाद में इतने बढ़ गए कि दोनों अलग-अलग कमरे में रहने लगे।