बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि राज्य के कई हिस्से जब बाढ़ की चपेट में हैं तो मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ‘गायब’ हैं। उन्होंने सवाल किया कि येदियुरप्पा ‘‘आप कहां हो?’’
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुमारस्वामी के पुत्र निखिल के खिलाफ चले व्हाट्सअप अभियान में पूछा गया था कि ‘‘निखिल आप कहां हो?’’
हाल में मुख्यमंत्री पद से अपदस्थ हुए कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ आई हुई है। मुझे पूछने की जरूरत है कि एल्लिदियप्पा येदियुरप्पा (येदियुरप्पा आप कहां हो?) वह येदियुरप्पा के दो दिन के दिल्ली दौरे पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने उसी शैली में हमला बोला जिस शैली में उनके पुत्र निखिल पर हमला बोला गया था।
येदियुरप्पा ने सोमवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वह दो दिन के लिए दिल्ली रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने तब कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के लिए राहत और पुनर्वास कार्य के लिए पैकेज की मांग करेंगे। बुधवार शाम वह कर्नाटक वापस आ गए।