Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड में कब से खुलेंगे स्कूल? राज्य सरकार ने लिया ये फैसला

उत्तराखंड में कब से खुलेंगे स्कूल? राज्य सरकार ने लिया ये फैसला

कोरोना महामारी की शुरुआत से ही बंद स्कूलों को खोलने को लेकर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में लंबे समय से बंद स्कूलों को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खोलने का फैसला किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2020 19:44 IST
When will schools open in Uttrakhand? । उत्तराखंड में कब से खुलेंगे स्कूल? राज्य सरकार ने लिया ये फै- India TV Hindi
Image Source : PTI When will schools open in Uttrakhand? । उत्तराखंड में कब से खुलेंगे स्कूल? राज्य सरकार ने लिया ये फैसला

देहरादून. कोरोना महामारी की शुरुआत से ही बंद स्कूलों को खोलने को लेकर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में लंबे समय से बंद स्कूलों को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खोलने का फैसला किया गया है। राज्य में एक नवंबर से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बुधवार को राजधानी देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और पैरेंट्स से राय-मशविरा लेने के बाद दिए गए फीडबैक के आधार पर यह निर्णय लिया गया।

पढ़ें- बिहार चुनाव: 12th और ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं को नीतीश कुमार ने किया इतने रुपये देने का वादा

पढ़ें- उत्तर प्रदेश से आया चौंकाने वाला मामला, विधवा पेंशन लेती मिलीं सुहागिन महिलाएं

मदन कौशिक ने बताया कि स्कूल केवल इन्हीं दो कक्षाओं के लिए खुलेंगे और स्कूल प्रबंधन को कोरोना महामारी संबंधी प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन आदि जैसे सुरक्षात्मक उपायों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। अन्य कक्षाओं को शुरू करने के संबंध में उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों का पहला महीना कैसा गुजरता है, सबकुछ उसी पर निर्भर होगा। इसबीच ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

पढ़ें-  Coronavirus: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी ये अच्छी खबर! साथ ही दी ये हिदायत

आपको बता दें कि Unlock-5 के लिए जारी दिशा निर्देशों में केंद्र ने स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ दिया था। महामारी को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों का एक साल तक प्रतिमाह एक दिन का वेतन काटे जाने के अपने निर्णय को संशोधित करते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने IAS और IPS अधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी को इसके दायरे से बाहर कर दिया।

पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के इन नेताओं को बताया 'चुन्नू-मून्नू', किया बड़ा प्रहार

मंत्री कौशिक ने कहा कि हालांकि, मंत्री, विधायक, आईएएस और आईपीएस अधिकारी पहले हुए निर्णय के अनुसार, कोरोना के लिए एक साल तक अपना एक दिन का वेतन कटवाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह राहत त्योहारी सीजन पर कनिष्ठ अधिकारियों के लिए एक तोहफा है। राज्य मंत्रिमंडल ने हिमालयन गढवाल विश्वविद्यालय का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी हिमालयन गढवाल विश्वविद्यालय करने को भी मंजूरी दे दी। (Input - भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement