Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा की कुछ यूं हुई थी अरुण जेटली से पहली मुलाकात

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा की कुछ यूं हुई थी अरुण जेटली से पहली मुलाकात

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली से हुई पहली मुलाकात का जिक्र अपने शो 'आज की बात' में किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 25, 2019 13:29 IST
Rajat Sharma and Arun Jaitley
Image Source : Rajat Sharma and Arun Jaitley File Photo

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली से हुई पहली मुलाकात का जिक्र अपने शो 'आज की बात' में किया। अरुण जेटली से उनकी पहली मुलाकात1973 में हुई थी। रजत शर्मा ने कहा, 'मुझे आज भी वो दिन याद है जब मेरी अरूण जेटली से पहली मुलाकात हुई थी। मैं गरीब परिवार से था और दस भाई बहनों का बड़ा परिवार था। पुरानी दिल्ली में एक छोटे से कमरे में पूरा परिवार रहता था। लेकिन मैं पढ़ना चाहता था और श्रीराम कॉलेज में एडमीशन लेने पहुंचा था।' 

अरुण जेटली को इंडिया टीवी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रजत शर्मा ने बताया कि उस वक्त अरूण जेटली दिल्ली यूनीवर्सिटी में ABVP के छात्र नेता थे। 'मैं एडमीशन फॉर्म जमा कराने गया था और एडमीशन फीस में तीन रूपए कम थे। मैं परेशान था कि तीन रूपए कहां से आएंगे। तभी पीछे से किसी ने कंधे पर हाथ रखा। मुड़कर देखा तो जेटली थे, शायद उन्होंने मेरे चेहरे को पढ़ लिया था..मेरी परेशानी को समझ लिया था।'

रजत शर्मा ने आगे बताया कि अरुण जेटली ने उनका नाम पूछा और कहा कि क्या दिक्कत है? रजत शर्मा ने उस समय की घटना को याद करते हुए कहा, 'मैंने थोड़ी हिचक के साथ अपनी दिक्कत बताई तो वे बोले चिन्ता न करो पंडित जी। पैसे के चक्कर में पढ़ाई थोड़े छूटेगी। मेरा फॉर्म पूरी फीस के साथ जमा हो गया। एडमीशन हो गया। उस दिन जो हाथ मेरी मदद में आगे बढ़ा था वो आज छूट गया।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement