Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जब राही मासूम रजा ने ‘‘महाभारत’’ के डायलॉग्स लिखने से कर दिया था मना

जब राही मासूम रजा ने ‘‘महाभारत’’ के डायलॉग्स लिखने से कर दिया था मना

उर्दू कवि राही मासूम रजा न केवल इस मैगा टीवी सीरियल से जुड़े बल्कि उन्होंने ‘महाभारत’ के संवाद भी लिखे, जो आज भी घर-घर में लोकप्रिय हैं...

Reported by: Bhasha
Updated on: January 10, 2018 18:34 IST
rahi masooom raza- India TV Hindi
rahi masooom raza

नई दिल्ली: राही मासूम रजा ने शुरुआत में समय की कमी का हवाला देते हुए महाभारत के टेलीविजन रूपांतरण के लिए डायलॉग लिखने की बी आर चोपड़ा की गुजारिश ठुकरा दी थी। लेकिन, हिंदू धर्म के कुछ स्वयंभू संरक्षकों की ओर से उन पर टिप्पणी किए जाने के बाद उर्दू कवि राही मासूम रजा न केवल इस मैगा टीवी सीरियल से जुड़े बल्कि उन्होंने ‘महाभारत’ के संवाद भी लिखे, जो आज भी घर-घर में लोकप्रिय हैं।

यह किस्सा ‘‘सीन-75’’ के पूनम सक्सेना द्वारा किए गए अंग्रेजी अनुवाद में मिलता है। यह रजा का हिन्दुस्तानी भाषा में लिखा गया एक उपन्यास है, जिसका सबसे पहला प्रकाशन 1977 में हुआ था। सक्सेना किताब के संबंध में लिखे अपने लेख में कुंवरपाल सिंह का एक संस्मरण उद्धृत करती हैं। कुंवरपाल सिंह दिग्गज कवि एवं पटकथा लेखक और रजा के करीबी मित्र और अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के सहपाठी थे।

वह कुंवरपाल सिंह के जरिए यह कहानी सुनाती हैं, ‘‘जब फिल्म निर्माता बी आर चोपड़ा ने राही साहिब से संवाद लिखने की गुजारिश की, तो उन्होंने समय की कमी का हवाला देने हुए संवाद लिखने से इंकार कर दिया। लेकिन बी आर चोपड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में राही साहिब के नाम की घोषणा कर दी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हिन्दू धर्म के स्वयंभू संरक्षकों ने इसका विरोध किया और पत्र पर पत्र आने शुरू हो गए जिनमें लिखा था- क्या सभी हिन्दू मर गए हैं, जो चोपड़ा ने एक मुसलमान को इसके संवाद लेखन का काम दे दिया।’’

किताब के अनुसार, ‘‘चोपड़ा ने यह पत्र राही साहिब के पास भेज दिए। इसके बाद अगले ही दिन भारत की गंगा जमुनी तहजीब के पैरोकार राही साहिब ने चोपड़ा को फोन किया और कहा, ‘‘चोपड़ा साहिब... मैं ‘महाभारत’ लिखूंगा। मैं गंगा का पुत्र हूं। मुझसे ज्यादा भारत की सभ्यता और संस्कृति के बारे में कौन जानता है।’’

साल 1990 के दौरान इंडिया टुडे पत्रिका को दिए साक्षात्कार में रजा से हिन्दू कट्टरपंथियों के विरोध के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत दुख हुआ......मैं हैरान था कि एक मुसलमान द्वारा पटकथा लेखन को लेकर इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है। क्या मैं एक भारतीय नहीं हूं।’’ ये बातें राही साहिब के दिल से निकली थीं, जो हमेशा अपने आप को ‘गंगा-पुत्र’, ‘‘गंगा किनारे वाला’’ कहा करते थे। सक्सेना ने हार्पर कोलिन्स के हार्पर पेरेनिअल द्वारा प्रकाशित लेख ‘‘सीन-75’’ में ये किस्से लिखे हैं।

उल्लेखनीय है कि राही का जन्म पूर्वी उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे स्थित गाजीपुर में 1927 में हुआ था। उन्हें ‘‘आधा गांव’’,‘‘ दिल एक सादा कागज’’ और ‘‘टोपी शुक्ला’’ जैसे उपन्यासों के लिए जाना जाता है। उनकी पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हुई।

इसके बाद वह हिन्दी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए साल 1967 में बांबे चले गये और वह 1992 में अपनी मृत्यु तक यहां काम करते रहे। हिन्दी फिल्मों में काम के दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों की पटकथा और संवाद लिखे, जिसमें ‘मिली’ (1975), ‘‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’’ (1978), गोलमाल (1979), कर्ज ( 1980), ‘‘लम्हे’’ (1991) प्रमुख हैं। ‘‘सीन-75’’ 1970 के दशक में बांबे पर आधारित लघु उपन्यास है जिसमें एक कहानी के अंदर दूसरी कहानी शामिल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement