Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जब टिफिन लेकर कैबिनेट की बैठक में पहुंचे सभी मंत्री तो मुख्यमंत्री ने....

जब टिफिन लेकर कैबिनेट की बैठक में पहुंचे सभी मंत्री तो मुख्यमंत्री ने....

मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में मंगलवार को एक अलग नजारा देखने को मिला, जब सभी मंत्री अपने घरों से टिफिन लेकर पहुंचे और सभी ने एक साथ दोपहर का भोजन किया।

IANS
Published : May 02, 2017 20:55 IST
MP tiffin cabinet
Image Source : PTI MP tiffin cabinet

भोपाल: मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में मंगलवार को एक अलग नजारा देखने को मिला, जब सभी मंत्री अपने घरों से टिफिन लेकर पहुंचे और सभी ने एक साथ दोपहर का भोजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए। बैठक के बाद उसी कक्ष में सभी मंत्रियों ने एक साथ भोजन किया। खास बात यह थी कि सभी मंत्री अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे। 

मंत्रियों के दोपहर भोज के दौरान अधिकांश मंत्रियों ने अपने-अपने टिफिन का व्यंजन दूसरे को खिलाया और इस मामले में मुख्यमंत्री चौहान सबसे आगे रहे। उन्होंने हर मंत्री की टेबल पर पहुंचकर उनकी प्लेट में अपने घर से लाया व्यंजन परोसा। राज्य की सियासत में संभवत यह पहला मौका था, जब मंत्रिपरिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री अपने-अपने घर से टिफिन लाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement