Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'आप की अदालत' में बोले कपिल, 'केजरीवाल ने कहा था तुम्हें खुदकुशी करनी पड़ सकती है'

'आप की अदालत' में बोले कपिल, 'केजरीवाल ने कहा था तुम्हें खुदकुशी करनी पड़ सकती है'

दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने पहली बार खुलासा किया है कि अगस्त 2015 में जब उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर घोटाले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी तो वे किस प्रकार गुस्सा हुए थे

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 13, 2017 21:14 IST

कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल उनके आरोपों पर पिछले 15 दिनों से चुप्पी साधे हुए हैं और ऐसा लग रहा है वे डॉ. मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे। वहीं जब कपिल मिश्रा से जब यह सवाल किया गया कि जब उन्होंने सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये कैश देते देखा तो चुप क्यों रहे, कपिल मिश्रा ने कहा, 'मैं चुप नहीं रहा। मैंने उस वक्त भी पूछा, पैसे कहां से हैं, उसके बाद अरविन्द केजरीवाल के घर गया। मैंने उनसे प्रार्थना की कि सारे विधायकों की एक मीटिंग बुलाइए, और बताइये कि इस पैसे का सोर्स क्या है। उन्होंने विधायकों की मीटिंग बुलाई भी, पर इसकी कोई चर्चा नहीं की और उस दिन शाम को घोषणा कर दी कि कपिल मिश्रा को निकाल दिया गया। एक बात जरूर मानता हूं, जब हुआ, उस वक्त ही पुलिस को बुला लेते, उसी वक्त ही पकड़ लेते, मैं ये बात जरूर मानता हूं, वो कुछ पल मेरे लिए सदमे जैसे थे, उस वक्त बिल्कुल हाथ पैर ठंडा, बिल्कुल कुछ न कर पाने की स्थिति थी। ..बहुत देर एक शून्यता में मैं जरूर गया था, लेकिन उसके बाद मन ने, आत्मा ने एक बात बोली कि चुप नहीं रह सकते, और अगले दिन एंटी करप्शन ब्यूरो को लेटर भी लिखा। साढे नौ बजे लेटर लिखा, और केजरीवाल ने अपने पी.ए.सी. के साथियों को खुद बुलाकर बोला, और उनमें से कई लोगों ने खुद मुझे आकर बोला कि तुमने एंटी करप्शन ब्यूरो से अप्वायंटमेन्ट लिया था, इसलिए तुम्हे शाम को हटा दिया गया। 

यह पूछे जाने पर कि पूर्व मंत्री जितेंद्र तोमर फर्जी डिग्री मामले में और पूर्व मंत्री संदीप कुमार एक महिला के यौन शोषण के मामले में लिप्त पाए जाने के मामले में वे क्यों नहीं बोले, कपिल मिश्रा ने कहा, 'मैं कभी-कभी ये महसूस करता हूं कि गलती से मुझे मंत्री बना दिया गया। इस गलती का पश्चाताप उन्हें जिंदगी भर करना पड़ेगा।'

रजत शर्मा के शो आप की अदालत में कपिल शर्मा का प्रसारण इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे होगा।  रविवार 14 मई को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे इस शो को फिर से प्रसारित किया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement