Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'आप की अदालत' में बोले कपिल, 'केजरीवाल ने कहा था तुम्हें खुदकुशी करनी पड़ सकती है'

'आप की अदालत' में बोले कपिल, 'केजरीवाल ने कहा था तुम्हें खुदकुशी करनी पड़ सकती है'

दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने पहली बार खुलासा किया है कि अगस्त 2015 में जब उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर घोटाले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी तो वे किस प्रकार गुस्सा हुए थे

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 13, 2017 21:14 IST
aap ki adalat- India TV Hindi
aap ki adalat

नई दिल्ली: दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा जो कि इन दिनों अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, ने पहली बार खुलासा किया है कि अगस्त 2015 में जब उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर घोटाले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी तो वे किस प्रकार गुस्सा हुए थे और उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दी थी।

'मंत्री बनने के एक महीने के अन्दर मैंने शीला दीक्षित जी के टैंकर घोटाले की जांच भी कराई और रिपोर्ट बनाकर 400 करोड़ की अगस्त 2015 में अरविन्द केजरीवाल जी को दे दी। उसी दिन मैंने चिट्ठी में लिखा था सुबह, कि ये घोटाले की रिपोर्ट मैं आपको दे रहा हूं, और मुझे मालूम है, ये रिपोर्ट देने के बाद मेरे कुर्सी भी जा सकती है और शाम होते-होते कानून मंत्रालय भी मुझसे ले लिया गया। उस दिन अरविन्द केजरीवाल जी ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे बताया था, मैंने किसी को बताया नहीं, आपको बता रहा हूं, उन्होंने कहा - क्या तुम्हें लगता है तुम अकेले जांच कर सकते हो घोटाले की, मंत्रालय तो हमारे पास और भी हैं। शीला दीक्षित जी के घोटाले और खोलने होते, तो बाकी मंत्रालय भी जांच कर सकते थे तुम्हें इतनी जल्दबाजी क्य़ा है। ये कहकर गुस्से में डांटा था उन्होंने मुझे उस दिन।' 

'उन्होंने एक बात मुझसे बोली थी कि कपिल, मेरी क्रेडिबिलिटी इतनी ज्यादा है कि अगर मैंने तुमको निकाला, तो दुनिया तेरे को भ्रष्ट समझेगी, तेरे घरवालों को भी तेरे पर भरोसा नहीं होगा, आत्महत्या के अलावा तेरे पास और कोई चारा नहीं बचेगा। ये उनके शब्द थे, और जरूर इन शब्दों ने मुझे कमजोर किया था।' 

कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अनियमिताओं की वजह से जेल जाना पड़ेगा।

कपिल मिश्रा आज रात प्रसारित होनेवाले इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। मिश्रा से जब यह पूछा गया कि यह सच है कि मंत्री पद से हटाए जाने पर उन्होंने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कहा था कि मैं केजरीवाल को जेल भिजवा दूंगा। कपिल मिश्रा ने कहा, ' मैंने कहा नहीं लेकिन ऐसा होगा जरूर।' 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ ये कहे जाने पर कि कपिल मिश्रा ने जो कुछ किया उससे मानवता से भरोसा उठ गया है, आम आदमी पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा ने कहा, 'ठीक है, इन्सानियत पर भरोसा कायम रखें, स्वर्ग और नरक यहीं हैं, भुगते बगैर जाने नहीं देंगे।'

'आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, ईडी सभी सत्येंद्र जैन के द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच कर रही हैं, ये पीडब्ल्यूडी का घोटाला है। हम सभी यह महसूस करते थे कि अगर केजरीवाल ने अपने किसी सहयोगी को भ्रष्ट पाया तो वे छोड़ेंगे नहीं।' 

'आज सत्याग्रह में मैं अकेला हूं, लेकिन जब सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, मैं सभी नेताओं के घर जाऊंगा और उन्हें बताऊंगा कि अब सच सामने आ गया है, अब हमारे साथ चलिए। तब तक मेरे लिए यह 'एकला चलो रे' की राह है।'

कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की लीडरशिप को चैलेंज दिया कि वे सभी फाइलों को सार्वजनिक करें और यह साबित करें कि उनके आरोप गलत हैं।

'जब मुझे पार्टी से सस्पेंड किया गया, मैंने कहा, यह आपकी अकेले की पार्टी नहीं है, यह मेरी पार्टी है। अगर मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हों तब मुझे पार्टी से बाहर कर दो।' 

'मैंने एक चुनौती दी। मैंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और सारे मंत्रियों की फाइलें, उनके सारे ऑर्डर और सारे टेंडर, रामलीला मैदान में सबके सामने सार्वजनिक कर दो, सारे विशेषज्ञों को बुला लो, और सारी फाइलें चेक करा लो, जिस मंत्री ने गलत आर्डर दिया हो, जिसने भी कानून का उल्लंघन किया हो, जिसने गलत किया उसे पार्टी से बाहर निकाल दो, जिसने नहीं किया, वो पार्टी में रहेगा, किसी का बाप उसे पार्टी से निकाल नहीं सकता।'

कपिल मिश्रा ने कहा कि उनके पास शेल कंपनियों का ब्यौरा है, जिसमें ब्लैकमनी का उपयोग हुआ और इनकम टैक्स-चुनाव आयोग से लेन-देन छिपाए गए। इसका वे जल्द ही खुलासा करेंगे। 'तब मैं इन नेताओं से पूछूंगा कि क्या अब उनके अंदर सत्ता में बने रहना का नैतिक साहस बाकी है।'

बीजेपी एजेंट के तौर पर काम करने के आरोपों पर क्या बोले कपिल मिश्रा.... अगली स्लाइड में जानें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement