Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बच्चों की वैक्सीन अगले महीने? BJP संसदीय दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री का बयान

बच्चों की वैक्सीन अगले महीने? BJP संसदीय दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री का बयान

बच्चों की वैक्सीन को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई थी उसके अनुसार सितंबर तक वैक्सीन उपलब्ध होने की बात कही गई थी लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री का बयान बता रहा है कि एक महीना पहले ही बच्चों की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 27, 2021 14:28 IST
When Covid Vaccine for kids will be approved बच्चों की वैक्सीन अगले महीने? BJP संसदीय दल की बैठक में- India TV Hindi
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) बच्चों की वैक्सीन अगले महीने? BJP संसदीय दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री का बयान

नई दिल्ली। बच्चों की कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक में कहा है कि अगले महीने बच्चों की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इंडिया टीवी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे और सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के सामने ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए अगले महीने  से देश में बच्चों की वैक्सीन का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। 

बच्चों की वैक्सीन को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई थी उसके अनुसार सितंबर तक वैक्सीन उपलब्ध होने की बात कही गई थी लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री का बयान बता रहा है कि एक महीना पहले ही बच्चों की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। 

देश में फिलहाल 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है और अबतक देश में 44.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिनमें 34.65 करोड़ लोगों को अभी वैक्सीन की पहली डोज ही मिली है जबकि 9.56 करोड़ लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। देश में फिलहाल सीरम इंस्टिट्यूट की कोवीशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पुत्निक वैक्सीन ही भारत मे लगाई जा रही है। बच्चों के लिए वैक्सीन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, हालांकि दुनिया के कुछ देशों में 12-18 वर्ष आयु के बच्चो में वैक्सीन लगना शुरू हुई है और भारत में भी अब इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement