पुणे. देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है लेकिन अभी तक सिर्फ अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। सरकार और प्राइवेट अस्पतालों के अलावा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना वैक्सीनेशन चल रह है। ऐसे हालातों में सभी ये जानना चाहते हैं कि आम मेडिकल स्टोरों पर वैक्सीन कब उपलब्ध हो सकेगी। SII के एक बयान के अनुसार, देशभर में दवा की दुकानों पर उसकी वैक्सीन अगले 4-5 महीने में उपलब्ध हो जाएगी और तबतक सप्लाई मौजूदा व्यवस्था के तहत ही रहेगी।
SII ने बताया कि उसकी वैक्सीन डोज की कीमत दुनिया की अन्य वैक्सीन के मुकाबले काफी कम है। कंपनी के अनुसार अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए प्रति डोज से ज्यादा है, रूस की वैक्सीन की कीमत 750 रुपए प्रति डोज से ज्यादा और चीन की वैक्सीन की कीमत भी 750 रुपए प्रति डोज से ज्यादा है।
कितनी होगी Covi-Shield की कीमत
SII ने बताया कि राज्य सरकारों को कंपनी की तरफ से जो वैक्सीन की सप्लाई होगी उसकी कीमत प्रति डोज 400 रुपए होगी और निजी अस्पतालों को जो सप्लाई होगी उसकी कीमत 600 रुपए प्रति डोज निर्धारित की गई है। राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को होने वाली कंपनी की 50 प्रतिशत सप्लाई के लिए यह कीमत निर्धारित की गई है। कंपनी के उत्पादन की जो 50 प्रतिशत सप्लाई भारत सरकार के वैक्सीन कार्यक्रम पर होगी उसकी कीमत वही है जिसपर पहले से कंपनी सरकार को मुहैया करा रही है।