Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: महबूबा मुफ्ती ने 'आप की अदालत' में कही ये बातें

Rajat Sharma Blog: महबूबा मुफ्ती ने 'आप की अदालत' में कही ये बातें

इस शो में महबूबा ने कई बार जोर देकर कहा कि बातचीत ही एकमात्र रास्ता है, इसके अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। महबूबा का कहना था कि कश्मीर में खून-खराबे से भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि पाकिस्तान को काफी कम नुकसान हुआ है।

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Updated : July 07, 2018 17:46 IST
Rajat Sharma Blog
Rajat Sharma Blog

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कल 'आप की अदालत' शो (इस शो का प्रसारण शनिवार और रविवार को होगा) में मेरी मेहमान थीं। इस शो के दौरान उन्होंने जो कुछ भी कहा उसका सार यही है कि अगर घाटी में खून-खराबे को खत्म करना है तो भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करनी होगी। 

इस शो में महबूबा ने कई बार जोर देकर कहा कि बातचीत ही एकमात्र रास्ता है, इसके अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। महबूबा का कहना था कि कश्मीर में खून-खराबे से भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि पाकिस्तान को काफी कम नुकसान हुआ है। इसलिए बातचीत का रास्ता निकालने की कोशिश भारत को ज्यादा करनी पड़ेगी। 

उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ बात करने की कोशिश की लेकिन उसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ। लेकिन ये सिलसिला जारी रखने की जरूरत है। महबूबा मुफ्ती ने 'आपकी अदालत' के पूरे एक घंटे के शो में बार-बार अटल बिहारी वाजपेयी के जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत के रास्ते को याद किया। उनका तर्क था कि अगर कश्मीर में अमन-चैन लाना है तो बातचीत और मेल-मिलाप का वाजपेयी का रास्ता ही मंजिल तक ले जाएगा। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement