251 रुपए में कैसे मिलेगा 4000 का फोन ?
- इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी अपना अलग ही गणित बता रही है कंपनी का दावा है कि-
- बिल ऑफ मैटीरियल्स के हिसाब इसकी कॉस्ट 2000 रुपए है
- भारत में बनाकर इसमें से 400 रुपए बचा लिए जाएंगे
- ऑनलाइन बेचकर 400 रुपए और बच जाएंगे
- अगर प्री-ऑर्डर पर नंबर बढ़ेगा तो 400 रुपए और बचत हो जाएगी
सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी दावा कर रही है कि 30 जून तक ये फोन लोगों के हाथ में होगा। मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नोएडा और उत्तराखंड में प्लांट लगाए जाएंगे और 1 साल में 25 लाख फोन ऑनलाइन और 25 लाख ऑफ लाइन बेचे जाएंगे।
251 रुपए के इस स्मार्ट फोन ने कुछ वैसी ही उत्सुकता जगाई है जैसे टाटा की लखटकिया कार नैनो या सबसे सस्टे टैबलेट आकाश के वक्त जगी थी लेकिन इस फोन की कीमत किसी के गले नहीं उतर रही है।
आगे की स्लाइड में वीडियो में देखे सबसे सस्ते फोन पर उठे क्यों सवाल