सस्ते फोन पर क्यों बजा 'शक' का रिंगटोन ?
सिर्फ 251 रुपए का ये स्मार्ट फोन लोगों के हाथ में आने से पहले ही सवालों में घिर गया है। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली Samsung, Apple, Sony, Lava, Micromax, Karbonn, Motorola और HTC जैसी जानी मानी कंपनियां जिस एसोएसिएशन की मेंबर हैं, वो इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (ICA) इस फोन के बिजनेस मॉडल को शक की निगाह से देख रहा है।
251 रु के फोन पर ICA का शक
एसोसिएशन के मुताबिक ऐसा कोई बिजनेस मॉडल नहीं कि स्मार्ट फोन 251 रुपए में बेचा जा सके। इस फोन की कीमत 3500 से कम हो ही नहीं सकती। कंज्यूमर को देख परख कर ये फोन खरीदना चाहिए।
पंकज महिंद्रू ने टेलिकॉम मिनिस्टर को चिट्ठी भी लिखी है जिसमें कहा गया है रिटेल बिक्री में ड्यूटी, टैक्स, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल मार्जिन भी जुड़ते हैं। ऐसे में इस स्मार्टफोन की रिटेल कॉस्ट करीब 4,100 रुपए बैठती है, तो ये 251 रुपए में कैसे बिक सकता है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैय्या ने भी इस फोन में फ्रॉड की आशंका जाते हुए टेलीकॉम रेगुलेटर से जांच की मांग की है।
आगे की स्लाइड में वीडियो में देखिए कैसे मिलेगा 4000 का फोन 251 रुपए में-