नई दिल्ली. वित्त मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना हम लाने वाले हैं। इसके माध्यम से हम देश के किसी भी कोने में हम किसी भी फेयर प्राइज शॉप से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगस्त 2020 तक देश के 23 राज्यों में 67 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलने लगेगा और मार्च 2021 मदेश में किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकें।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के राशन के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान सरकार करने जा रही है। प्रति व्यक्ति 2 महीने मुफ्त 5-5 किलो चावल और गेहूं और 1 किलो चना प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा।