Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyber Crime Complaint: क्या आप भी हुए हैं साइबर क्राइम के शिकार? जानिए कहां और कैसे करनी है शिकायत

Cyber Crime Complaint: क्या आप भी हुए हैं साइबर क्राइम के शिकार? जानिए कहां और कैसे करनी है शिकायत

Cyber Crime Complaint: भारत में साइबर क्राइम खतरनाक दर से बढ़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों साइबर अपराध रिपोर्ट दर्ज की जाती हैं। पहले लोगों ऐसे अपराधों की शिकायत दर्ज करने के लिए साइबर क्राइम शाखाओं में जाते थे। हाल ही में, भारत सरकार ने एक साइबर क्राइम पोर्टल लॉन्च किया, जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और अपनी शिकायत की ऑनलाइन स्थिति की जांच कर सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 19, 2020 10:28 IST
What is cyber crime how to file complaint online on cybercrime portal step by step process check sta
Image Source : INDIA TV Cyber Crime Complaint: क्या आप भी हुए हैं साइबर क्राइम के शिकार?

नई दिल्ली. भारत digitalisation की दिशा में आगे बढ़ रहा है। तमाम विभाग और कार्यालय लगातार ही online माध्यम से भी अपने सेवाएं दे रहे हैं। बैंकों के digitalisation से आम लोगों को बेहद सहूलियत हुई है लेकिन इसी के साथ लोगों के साथ होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud)) में भी इजाफा हुआ है। भारत में किसी भी आम अपराध की शिकायत के लिए तो हम अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन (Police Station) पुहंच जाते हैं लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत कहां करें, इसको लेकर अभी भी लोगों को जानकारी नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) की शिकायत कहां और कैसे करनी है।

पढ़ें-  Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में अपडेट करवाना है नाम, पता या उम्र? जानिए कौन से documents की पड़ेगी जरूरत

कहां करनी है साइबर क्राइम (Cyber Crime) की शिकायत

भारत में साइबर क्राइम खतरनाक दर से बढ़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों साइबर अपराध रिपोर्ट दर्ज की जाती हैं। पहले लोगों ऐसे अपराधों की शिकायत दर्ज करने के लिए साइबर क्राइम शाखाओं में जाते थे। हाल ही में, भारत सरकार ने एक साइबर क्राइम पोर्टल लॉन्च किया, जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और अपनी शिकायत की ऑनलाइन स्थिति की जांच कर सकते हैं।

इससे पहले कि हम आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएं, आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिए। आपको पहले यह समझना होगा कि किस तरह के अपराधों को साइबर अपराध कहा जाता है। अगर आप ऐसी किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के शिकार होते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि कहां रिपोर्ट करना है।

  1. चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography)
  2. बाल यौन शोषण सामग्री (Child Sexual Abuse Material)
  3. Sexually Explicit कंटेंट जैसे बलात्कार / गैंग रेप (Rape/Gang Rape)
  4. मोबाइल अपराधों (Mobile Crimes)
  5. ऑनलाइन (Online)
  6. सोशल मीडिया अपराधों (Social Media Crime)
  7. ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी (Online Financial Frauds)
  8. रैनसमवेयर (Ransomware)
  9. हैकिंग (Hacking)
  10. क्रिप्टोकरेंसी अपराधों (Cryptocurrency Crimes)
  11. ऑनलाइन साइबर तस्करी (Cyber Trafficking) जैसे साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें।

यदि आप उपर्युक्त किसी भी घटना की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cybercrime Reporting Portal)  का उपयोग कर सकते हैं।

कैसे करनी है साइबर क्राइम की शिकायत

  1. राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं- https://cybercrime.gov.in/
  2. होम पेज पर दो ऑप्शन दिए गए हैं। जैसे- Report Women/Child-Related Crime और Report Other Cyber Crime
  3. आप संबंधित अपराध के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। माना आपने Report Other Cyber Crime पर क्लिक किया
  4. अब एक नया पेज खुलेगा, यहां File a Complaint पर क्लिक करें। इसके बाद I accept पर क्लिक करें।
  5. अब एक नया पेज खुलेगा, यहां मांगी हुआ जानकारी भरें।
  6. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  7. लॉग इन करने के बाद अब आपके सामने Complaint Registration Form आएगा। इसे भरने के बाद सबमिट करें।

कैसे चेक कर सकते हैं अपनी शिकायत का स्टेटस

  1. राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं- https://cybercrime.gov.in/
  2. लॉगिन करने के बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करें।
  3. Complaint ID डालें और अपनी शिकायत का स्टेटस चेक करें।

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का उद्देश्य पीड़ितों / शिकायतकर्ताओं को साइबर क्राइम की शिकायतों की ऑनलाइन रिपोर्ट करना है। कोई भी व्यक्ति पहचान प्रकट किए बिना या अपना नाम, राज्य और मोबाइल नंबर प्रदान करके रिपोर्ट कर सकता है। शिकायतकर्ता इस विभाग के टोल फ्री नंबर 155260 के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement