Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राम रहीम डेरे में 10 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के दौरान क्या-क्या मिला, जानें यहां

राम रहीम डेरे में 10 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के दौरान क्या-क्या मिला, जानें यहां

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की आज ली जा रही तलाशी के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली एक-एक लग्जरी कार और पुराने करंसी नोट बरामद किए गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 09, 2017 8:00 IST
dera sacha sauda search operation- India TV Hindi
dera sacha sauda search operation

सिरसा: सिरसा के डेरा सच्चा सौदा परिसर में आज सुबह से 10 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में ऐसी कई चीजें मिली हैं, जो साबित करने के लिए काफी हैं कि राम रहीम की इस तैयार की गई दुनिया में कई रहस्य हैं। कहते हैं कि लोगों को अपने झांसे में फंसाने के लिए राम रहीम कई तरह के प्रपंच रचता था। छोटे बच्चों पर अपना प्रभाव जमाने के लिए ये बलात्कारी बाबा कई स्वांग रचता था। राम रहीम ये दावा करता था कि उसने काल को वश में कर रखा है और अपने गेट पर काली मूर्तियां बनाकर उन्हें जंजीरों से जकड़ कर रखता था। ताजा खबर के मुताबिक, डेरे से अब तक कुल 5 लोगों को छुड़ाया गया है, जिनमें 2 नाबालिग हैं। 

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की आज ली जा रही तलाशी के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली एक-एक लग्जरी कार और पुराने करंसी नोट बरामद किए गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की गहन तलाशी चल रही है जिसमें सुरक्षा बल और जिले के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। कुछ कमरे भी सील किए गए हैं और हार्ड डिस्क ड्राइव तथा बिना लेवल वाली दवाएं बरामद हुई हैं। रत्नों से बनी अंगूठियां, 1500 जोड़ी जूते और 1 हजार सेट कपड़े जब्त किए गए। यह जानकारी हरियाणा जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा ने दी जिन्हें प्रशासन ने मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत किया है। 

उन्होंने कहा, 'कुछ कमरों को सील किया गया है, कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क ड्राइव, गैर पंजीकृत लेक्सस कार, एक ओबी वैन, सात हजार रुपये के बंद हो चुके नोट, 12 हजार रुपये नकद और बिना लेबल वाले कुद फार्मा दवाएं बरामद सामग्रियों में शामिल हैं। मेहरा ने कहा कि फोरेंसिक टीम करनाल और सोनीपत से सिरसा पहुंच चुकी है जबकि फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी उत्तराखंड के रूड़की से बुलाया गया है। तलाशी के दौरान प्लास्टिक के सिक्के पाए जाने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है। 

सुबह आठ बजे शुरू हुई प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। डिस्ट्रिक्ट सेशन जज ए. के. एस. पवार इसकी निगरानी कर रहे हैं जिन्हें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने प्रक्रिया की निगरानी के लिए मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया था। डेरा मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर कर्फ्यू अब भी जारी है। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के डेरा परिसर में जाने की अनुमति नहीं है। करीब 800 एकड़ में फैले डेरा को तलाशी के उद्देश्य से दस जोन में बांटा गया है जिसमें हर जोन एक वरिष्ठ अधिकारी के नियंत्रण में है। सिरसा जिले में दस सितम्बर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं ताकि अभियान के बारे में कोई अफवाह नहीं फैला सके और कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी को रोका जा सके। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement