Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम ने मांगी माफी, शादी रुकवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम ने मांगी माफी, शादी रुकवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पश्चिमी त्रिपुरा के जिलाधिकारी (डीएम) शैलेश यादव ने शादी रुकवाने के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 28, 2021 11:08 IST
पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम ने मांगी माफी, शादी रुकवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Image Source : TWITTER पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम ने मांगी माफी, शादी रुकवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अगरतला: पश्चिमी त्रिपुरा के जिलाधिकारी (डीएम) शैलेश यादव ने शादी रुकवाने के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था। पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों ने उनकी जमकर आलोचना भी की है।

दरअसल, पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शादी हॉल पर छापेमारी कर रहे हैं। इस शादी समारोह में कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है। वीडियो में डीएम शैलेश यादव बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं और हॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों को डांट लगा रहे हैं। इतना ही नहीं वे आयोजनकर्ताओं की तरफ इजाजत की एक कागज दिखाने पर वो उसे फाड़कर फेंकते हुए वीडियो में नजर आए।

वीडियो में डीएम ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वो दुल्हा और दुल्हन के समेत पूरी भीड़ को हॉल से बाहर निकाले। इसके साथ ही सभी लोगों को गिरफ्तार करने की भी बात कही। डीएम शैलेश यादव ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ नाइट कर्फ्यू और महामारी आपदा कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। 

सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने डीएम के रवैये के खिलाफ सवाल उठाने शुरू कर दिए। यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए डीएम के रवैये की निंदा की और कहा कि प्रशासन को सिर्फ आम लोग ही दिखते हैं कार्रवाई के लिए, नेता नहीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement