नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे ने पिछले साल अपनी गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया था। फिर सरकार से मंजूरी मिलने के बाद परिस्थियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया और अब लगातार परस्थितियों और बेहतर होते हालातों को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है। अब वस्टर्न रेलवे ने नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं, इनमें यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
पढ़ें- चोरी के नए-नए आईडिया खोज रहे हैं चोर! अब PPE Kit पहनकर की चोरी, उड़ाया 25 किलो सोना, देखिए वीडियो
पढ़ें- उत्तर प्रदेश के किसानों केलिए गुड न्यूज!इन ट्रेनों की हुई शुरुआत
- 01138 अहमदाबाद-नागपुर स्पेशल ट्रेन - ये ट्रेन 21 जनवरी 2021 से हर हफ्ते गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.25 बजे नागपुर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये गाड़ी नडियाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुंसावल, मलकपुर, सेगांव, अंकोला, बाढनेरा, वर्धा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, एसी-3rd टीयर, एसी-2nd टीयर के डिब्बे होंगे।
- 01137 नागपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। ये गाड़ी हर बुधवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से सुबह के 8.15 बजे चलने के लिए निर्धारित की गई है। अगले दिन रात के 00.35 बजे ये स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, एसी-3rd टीयर, एसी-2nd टीयर के डिब्बे होंगे। अपने रूट पर ये गाड़ी नडियाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुंसावल, मलकपुर, सेगांव, अंकोला, बाढनेरा, वर्धा स्टेशनों पर रुकेगी।
- 01087 वेरावल-पुणे स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन 23 जनवरी से हर हफ्ते शनिवार के दिन वेरावल स्टेशन से सुबह के 10.45 बजे चलेगी औऱ अगले दिन 7.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, एसी-3rd टीयर, एसी-2nd टीयर के डिब्बे होंगे। अपने रूट पर ये स्पेशल ट्रेन केशोद, जुनागढ़, नवागढ़, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, वोडदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत और लोनावाला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
- 01088 पुणे-वेरावल स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन 21 जनवरी से हर रोज गुरुवार के दिन शाम 20.10 बजे पुणे रेलवे स्टेशन से चलेगी और अघले दिन शाम 16.25 बजे वेरावल पहुंचेगी। अपने रूट पर ये स्पेशल ट्रेन केशोद, जुनागढ़, नवागढ़, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, वोडदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत और लोनावाला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, एसी-3rd टीयर, एसी-2nd टीयर के डिब्बे हैं।
पढ़ें- भारत में हुआ बेहद खास सर्वे, नतीजे जानकर चीन की उड़ जाएंगी नींद
पढ़ें- मंदिर में मिली पुजारी की खून से सनी लाश, पुलिस बोली- चोरी का नहीं है मामला...