India Railways New Special Train News: पश्चिमी रेलवे ने त्योहार (होली- 28 मार्च) के दौरान रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से कई और नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पश्चिमी रेलवे ने 10 नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की जानकारी ट्वीट करके दी है। भारतीय रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा रहा है जिससे रेल यात्रियों को यात्रा में दिक्कत न हो। आप भी जानिए पश्चिमी रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली नई ट्रेनों की टाइमिंग, रूट समेत पूरी जानकारी।
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे की यात्रियों को सौगात, किया 18 नई ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
- ट्रेन संख्या 09333 इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक महामना स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से प्रत्येक शनिवार को इंदौर से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार सुबह 8.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09334 बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक महामना स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से प्रत्येक रविवार को बीकानेर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09381 दमोह से रतलाम मेमू स्पेशल प्रतिदिन 27 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 09381 दमोह से रतलाम मेमू स्पेशल की टाइमिंग की बात करें तो दमोह से रोजाना 17.25 बजे चलेगी और उसी दिन 19.40 बजे रतलाम पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09382 रतलाम से दमोह मेमू स्पेशल प्रतिदिन 28 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ये ट्रेन रतलाम से रोजाना 08.20 बजे चलेगी और उसी दिन 10.45 बजे दमोह पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09383 रतलाम से नागदा मेमू स्पेशल प्रतिदिन 27 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ये ट्रेन संख्या रतलाम से रोजाना 19.50 बजे चलेगी और उसी दिन 20.45 बजे नागदा पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09384 नागदा से रतलाम मेमू स्पेशल प्रतिदिन 28 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ये ट्रेन नागदा से रोजाना 07.10 बजे चलेगी और उसी दिन 08.10 बजे रतलाम पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09385 नागदा से उज्जैन मेमू स्पेशल प्रतिदिन 27 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ये ट्रेन नागदा से रोजाना 20.55 बजे चलेगी और उसी दिन 22.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09386 उज्जैन से नागदा मेमू स्पेशल प्रतिदिन 28 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ये ट्रेन उज्जैन से रोजाना 05.30 बजे चलेगी और उसी दिन 06.55 बजे नागदा पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09389 डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल प्रतिदिन 27 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ये ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर से रोजाना 19.15 बजे चलेगी और उसी दिन 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09390 रतलाम-डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल प्रतिदिन 28 फरवरी, 2021 से चलाई जाएगी। ये ट्रेन रतलाम से रोजाना 06.35 बजे चलेगी और उसी दिन 10.20 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- क्या 2100 रुपए के साथ नौकरी, लैपटॉप और मोबाइल दे रही है सरकार?
यहां देखिए पूरी जानकारी
टिकटों की बुकिंग हुई शुरू
ऊपर बताई गई सभी ट्रेनों के संचालन के लिए ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। गौरतलब है कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पहले से यात्रियों को टिकट कंफर्म करवाना होगा। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। फिलहाल चलाई जा रही सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी आप वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से भी ले सकते हैं।