नई दिल्ली. वेस्टर्न रेलवे ने एकबार फिर से यात्रियों की गुड न्यूज दी है। वेस्टर्न रेलवे ने 18 नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पहले से यात्रियों को टिकट कंफर्म करवाना होगा। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं वेस्टर्न रेलवे द्वारा किन ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है।
पढ़ें- भारतीय रेलवे ने किया लंबी दूरी की कई ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज
पढ़ें- IMD Weather Forecast: इस राज्य में शुक्रवार को हो सकती है बारिश- 09336 इंदौर से गांधीधाम स्पेशल सुपरफास्ट वीकली ट्रेन- ये ट्रेन 28 फरवरी से हर रविवार को रात 23.30 बजे इंदौर से चलेगी और अगले दिन दोपहर के 14.00 गांधी धाम पहुंचेगी।
- 09335 गांधीधाम से इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट वीकली ट्रेन- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर सोमवार शाम 18.15 बजे गांधीधाम से चलेगी और अगले दिन सुबह के 8.55 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- 09507 इंदौर से उज्जैल डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर दिन शाम के 18.00 बजे इंदौर से चलेगी और अगले उसी दिन शाम के 20.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
- 9506 उज्जैन से इंदौर डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से प्रतिदिन सुबह के 8.10 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 10.40 इंदौर पहुंचेगी।
- 09518 उज्जैद ने नागदा डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से हर दिन सुबह के 7 बजे चलेगी और 8.25 बजे नागदा पहुंचेगी।
- 09517 नागदा से उज्जैन डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से हर दिन शाम 18.00 बजे चलेगी और 19.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
- 09554 उज्जैन से नागदा डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन हर दिन शाम के 20.40 बजे उज्जैन से चलेगी और रात को 22.10 बजे नागदा पहुंचेगी।
- 09553 नागदा से उज्जैन डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर रात 23.35 बजे नागदा से चलेगी और डेढ़ घंटे बाद अगले दिन के 01.05 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
- 09341 नागदा से बीना डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से हर दिन 11.10 बजे नागदा से चलेगी और 22.100 बजे बीना पहुंचेगी।
- 09342 बीना से नागदा डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से हर दिन सुबह के 7 बजे बीना से चलेगी शाम के 17.30 बजे नागदा पहुंचेगी।
- 09545 रतलाम से नागदा डेली स्पेशल- ये सवारी गाडी़ 2 मार्च से हर दिन सुबह से 10 बजे रतलाम से चलेगी और एक घंटे बाद नागदा पहुंचेगी।
- 09546 नागदा से रतलाम डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से प्रतिदिन सुबह 8.35 बजा नागदा से चलेगी और 9.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।
- 09528 भावनगर से सुरेंद्रनगर डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर दिन सुबह के 5 बजे भावनगर से चलेगी और उसी दिन सुबह के 9.00 बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी।
- 09527 सुरेंद्रनगर से भावनगर डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च हर शाम 18.30 बजे सुरेंद्र नगर से चलेगी और उसी दिन रात के 23.00 बजे भावनगर पहुंचेगी।
- 09534 भावनगर से सुरेंद्रनगर डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर दिन दोपहर के 14.00 बजे भावनगर से चलेगी और उसी दिन शाम के 18.05 बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी।
- 09533 सुरेंद्रनगर से भावनगर डेली स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च हर सुबह 9.40 बजे सुरेंद्र नगर से चलेगी और उसी दिन दोपहर में 13.30 बजे भावनगर पहुंचेगी।
- 09401 असारवा से हिम्मतनगर DEMU स्पेशल (हफ्ते में 6 दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर शाम 19.00 बजे (शनिवार को छोड़कर) असारवा से चलेगी और 21.15 बजे हिम्मतनगर पहुंचेगी।
- 09402 हिम्मतनगर से असारवा DEMU स्पेशल (हफ्ते में 6 दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से हर रविवार सुबह के 5.30 बजे हिम्मत नगर से चलेगी और उसी दिन सुबह के 7.45 बजे असारवा पहुंचेगी।