Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिम बंगाल में पहली बार एक दिन में COVID-19 के 2000 से अधिक मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में पहली बार एक दिन में COVID-19 के 2000 से अधिक मामले सामने आए

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 2,198 नए मामलों का पता चला, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,594 हो गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 18, 2020 23:03 IST
West Bengal coronavirus, Kolkata coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI । REPRESENTATIVE IMAGE West Bengal Kolkata coronavirus death toll latest update news

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 2,000 से अधिक नए मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,000 के आँकड़े को पार कर गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 2,198 नए मामलों का पता चला, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,594 हो गई। 

विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 27 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 1,076 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के 40,209 मामले सामने आए हैं। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,286 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और शुक्रवार शाम से 13,465 नमूनों की जांच की गई है। इससे पहले दिन में, राज्य सरकार ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। 

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि सामान्य है क्योंकि जांच की संख्या बढ़ने से मामले अधिक सामने आए हैं। उन्होंने कहा, 'बंगाल में स्थिति नियंत्रण में है। पहले जो मृत्यु दर काफी अधिक थी, वह अब गिरकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई है, जो राष्ट्रीय औसत 2.5 प्रतिशत के बहुत करीब है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement