नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने आज आसनसोल के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और वहां की समस्याओं से अवगत हुए। रामनवमी के बाद से ही पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तनाव है। लिहाजा आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने आसनसोल का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। आपको बता दें कि 26 मार्च की रात को आसनसोल में रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी इसी दौरान दो पक्षों में हिंसा हुई थी। आसानसोल में तभी से तनाव बरकरार है।