नई दिल्ली। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी की वजह से दिल्ली और अन्य मैदानी राज्यों में बढ़ी ठंड से अभी राहत नहीं मिली है कि फिर से खराब मौसम की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्की बरसात का अनुमान लगाया है, साथ में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछेक जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछेक जगहों पर गरज के साथ ओले गिरने की आशंका है, इसके अलावा दिल्ली में 31 जनवरी को कुछेक जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है, इसके अलावा 31 जनवरी के बाद अगले 2 दिन कुछेक जगहों पर घनी धुंध छाए रहने की आशंका भी है।