Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु की ओर तेजी से बढ़ रहा है बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान 'गाज़ा', मछुआरों को वापस बुलाया गया

तमिलनाडु की ओर तेजी से बढ़ रहा है बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान 'गाज़ा', मछुआरों को वापस बुलाया गया

दक्षिण भारत में भयंकर तूफानों का सिलसिला फिलहाल थमना नज़र नहीं आ रहा है। सोमवार को एक और तूफान के तमिलनाडु तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 11, 2018 12:42 IST
Tamilnadu- India TV Hindi
Tamilnadu

दक्षिण भारत में भयंकर तूफानों का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहींं आ रहा है। सोमवार को एक और तूफान 'गाज़ा' के तमिलनाडु तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है। स्‍थानीय मौसम विभाग ने तूफान के बारे में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भयंकर तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। तूफानी मौसम को देखते हुए मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। मछुआरों से दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में अपनी नौक न उतारने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जो मछुआरे समुद्र में हैं उनसे भी वापस आने के लिए कह दिया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार गाजा तूफान अगले 36 घंटों में उत्‍तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इसके अलगले 48 घंटों में उत्‍तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों से टकराने की उम्‍मीद है। हालांकि आगे चलकर इसके कमजोर पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement