Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR में मौसम का उल्टा 'मार्च', कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले

दिल्ली-NCR में मौसम का उल्टा 'मार्च', कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शनिवार को बारिश के साथ ओलावृत्ति हुई जिससे तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली में जनकपुरी, रोहिणी, आर के पुरम, वसंत कुंज इलाकों में ओलावृत्ती हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 14, 2020 17:58 IST
A man runs for cover as heavy rains accompanied by hailstorm lashed parts of the national capital, a- India TV Hindi
Image Source : PTI A man runs for cover as heavy rains accompanied by hailstorm lashed parts of the national capital, at Vijay Chowk in New Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को बारिश के साथ ओलावृत्ति हुई जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में पहले ही बारिश और ओलवृत्ति की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। स्काईमेट ने भी दिल्ली-एनसीआर में बदलते मौसम को लेकर कहा कि गाजियाबाद, पूर्वोत्तर दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सहित दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी ओलावृष्टि और बारिश देखी जा रही है। उन्होनें बताया कि अगले कुछ घंटों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। 

स्काईमेट ने नोएडा के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई थी। जिसके बाद यहां भी बरिश के साथ ओलावृत्ति हुई है। स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात कुछ स्थानों पर जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भी गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलीं है। छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं हैं।

Delhi: Water-logging near AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences), following rainfall in the

Delhi: Water-logging near AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences), following rainfall in the national capital today

Delhi: Water-logging near AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences), following rainfall in the

Delhi: Water-logging near AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences), following rainfall in the national capital today

Delhi: Water-logging near AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences), following rainfall in the

Delhi: Water-logging near AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences), following rainfall in the national capital today

दिल्ली मे भारी बारिश के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पास जलभराव के कारण भारी ट्रेफिक जाम लग गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में हुई बारिश को लेकर बताया कि सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री ज्यादा यानि 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आसमान पर बादल छाए रहेंगे और शाम तक और बारिश होने का अनुमान है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।”

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भी जारी बारिश से कृषि समृद्ध दोनों राज्यों के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों को डर है कि लंबे समय तक नमी रहने के चलते फसलों को अधिक नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में तीन दिन से बारिश जारी है। उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और हरियाणा के पंचकुला, अंबाला और करनाल समेत अन्य इलाकों में शुक्रवार शाम 5.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे के बीच बारिश हुई। 

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के फाजिल्का जिले समेत अन्य स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचा। इसी तरह, हरियाणा के यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों में भी फसल को नुकसान पहुंचा है। यमुनानगर के गांव चानेती के किसान जरनैल सिंह ने बताया कि बिना मौसम की बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेंहू और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement