Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हम पूरे विश्व में कट्टरपंथ का प्रसार करना चाहते हैं: दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी

हम पूरे विश्व में कट्टरपंथ का प्रसार करना चाहते हैं: दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी

हम पूरे विश्व में कट्टरपंथ का प्रसार करना चाहते हैं: गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी, Delhi Police Special Cell arrests two suspected terrorists near red fort

Edited by: India TV News Desk
Updated on: September 08, 2018 9:48 IST
terrorist arrested in Delhi- India TV Hindi
Image Source : ANI हम पूरे विश्व में कट्टरपंथ का प्रसार करना चाहते हैं: गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में शामिल जमशेद जहूर पॉल ने कहा कि हम पूरे विश्व में कट्टरपंथ का प्रसार करना चाहते हैं। पॉल को परवेज राशिद लोन उर्फ शाहिद (24) के साथ गुरूवार की रात लाल किला के निकट जामा मस्जिद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट के साथ कथित संबंध को लेकर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था। 

दोनों संदिग्ध आतंकवादी अत्यधिक कट्टर

जांचकर्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले दोनों संदिग्ध आतंकवादी अत्यधिक कट्टर हैं और उनके पास से जब्त किए गए फोन में वीडियो हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नोटबुक भी जब्त किए गए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि लोन ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से 2016 में सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था और राज्य के गजरौला से एमटेक कर रहा था।

छोटे भाई के मारे जाने से बुरी तरह प्रभावित

डीसीपी ने बताया कि सितंबर 2016 में उसका भाई फिरदौस हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा और उसके बाद आईएसजेके में शामिल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फिरदौस मारा गया था। पुलिस ने बताया कि फिरदौस पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि छोटे भाई के मारे जाने से बुरी तरह प्रभावित होकर लोन आईएसजेके से जुड़ गया।

पॉल J-K में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र

पॉल जम्मू-कश्मीर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने बताया कि अप्रैल, 2017 में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी सबजर भट्ट को दफनाए जाने के समय पॉल की मुलाकात तराल के रहने वाले शौकत से हुई थी। शौकत का रिश्तेदार सैय्यद ओवैसी शफी (जो बाद में एक मुठभेड़ में मारा गया) उस समय एक सक्रिय आतंकी था। शफी ने ही पॉल की पहचान आईएसजेके के वर्तमान प्रमुख आसिफ उर्फ उमर इब्न नजीर से कराई थी। अधिकारी ने बताया कि पॉल पिछले आठ माह से इन्क्रिप्टेड मोबाइल मैसेजिंग ऐप के जरिए आसिफ से नियमित संपर्क में था। पॉल और लोन इस वर्ष आईएसजेके से जुड़े थे और उत्तर प्रदेश से दिल्ली में हथियारों की तस्करी में शामिल थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement