नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत सीजफायर का सम्मान करता है लेकिन उकसाया गया तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंक और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। रक्षा मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सेना से बातचीत करने के बाद रमजान के दौरान सीजफायर लागू किया था।
उन्होंने कहा कि हम सीजफायर का सम्मान करते हैं लेकिन अगर हमें उकसाया गया तो हम चुप नहीं बैठे रहेंगे। उकसावे की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने का विकल्प सेना के लिए खुला है। वहीं निर्मला सीतारामन से जब पाकिस्तान के साथ बातचीत के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आतंक और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते।
वहीं जम्मू - कश्मीर में सीजफायर सफल रहा है या नहीं इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका आकलन करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहिए, सुरक्षा बलों को बिना उकसावे के की गयी किसी गोलीबारी का जवाब देने की छूट दी गयी है। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका को बता दिया गया है कि भारत - रूस के बीच रक्षा संबंध बहुत पुराने हैं , सीएएटीएसए प्रतिबंध इस पर असर नहीं डाल सकते।