नई दिल्ली: सितंबर 2016 में पाकिस्तान के कब्जे में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के इंचार्ज रहे आर्मी के तत्कालीन नॉर्दर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुडा ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो भारत एक बार फिर ऐसे ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है। जनरल हुडा ने कहा कि भारत यदि पाकिस्तान को दोबारा कड़ा संदेश देना जाता है तो एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक किया जा सकता है। आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी होने के बाद से भारत में इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है।
‘पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए दोबारा हो सकती है सर्जिकल स्ट्राइक’
जनरल हुडा ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला राजनीतिक नेतृत्व की तरफ से आया था और सेना का भी मानना था कि हमें कुछ करने की जरूरत है। अगर हम भविष्य में पाकिस्तान को एक और कड़ा संदेश देना चाहते हैं तो हम यह दोबारा भी कर सकते हैं।' गौरतलब है कि भारत की थल सेना ने सितंबर 2016 में सीमा पार जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो न्यूज चैनलों पर भी जमकर चला।
पाकिस्तान ने कहा, यह भारत की एक काल्पनिक कथा है
एक तरफ जहां भारत में इस वीडियो पर जमकर राजनीति हो रही है, वहीं पाकिस्तान ने इसे फर्जी करार दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि यह भारत की एक काल्पनिक कथा है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा। सर्जिकल स्ट्राइक का हास्यापद दावा एक भारत की एक काल्पनिक कथा है और कुछ नहीं! वे ख्वाब देख सकते हैं।’
वीडियो को लेकर कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप
2 साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा वोटों की खातिर सैनिकों के बलिदान का राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने विपक्षी दल पर देश की सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस अब मुख्यधारा की पार्टी नहीं रही, बल्कि हाशिए की पार्टी बनकर रह गई है।
कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी के नेताओं पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले अपनी पार्टी के नेतृत्व पर हमला बोला और कहा कि जिन्होंने सेना के अभियान पर संदेह व्यक्त किया, उन्हें ‘खुद से माफी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सेना के अभियान पर संदेह जताने वालों को सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो देखना चाहिए। विश्वास ने किसी का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में कहा, ‘उनके सामने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत देखने के लिए है और उन्हें मुझसे नहीं तो कम से कम खुद से माफी मांगनी चाहिए।’
देखिये, PoK में 2016 सर्जिकल स्ट्राइक का एक्सक्लूसिव वीडियो: