Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कुलभूषण जाधव के परिवार को दी जा रही है पूरी सहायता: नेवी चीफ सुनील लांबा

कुलभूषण जाधव के परिवार को दी जा रही है पूरी सहायता: नेवी चीफ सुनील लांबा

नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने बताया कि पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव के परिवार को देश में नौसेना की तरफ से पूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Written by: Bhasha
Published : December 03, 2018 14:51 IST
नौसेना चीफ एडमिरल...
Image Source : PTI नौसेना चीफ एडमिरल सुनील लांबा

नई दिल्ली: सोमवार को नौसेना चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में गैर कानूनी तरीके से जासूसी के आरोप में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव के परिवार को देश में नौसेना की तरफ से पूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। नौसेना चीफ ने इसके अलावा नौसेना की तरफ से देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी। 

सुनील लांबा ने कहा कि नौसेना अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए 56 युद्धक जहाजों और पनडुब्बियों को शामिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि नौसेना भारत के समुद्री इलाकों पर दिनरात निकरागनी रखती है। 

उन्होंने बताया कि तीसरे विमानवाहक जहाज को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और साथ में मछली पकड़ने वाली तकरीबन ढाई लाख नौकाओं पर स्वत: पहचान करने वाले ट्रांसपोर्डर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail