नई दिल्ली: सोमवार को नौसेना चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में गैर कानूनी तरीके से जासूसी के आरोप में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव के परिवार को देश में नौसेना की तरफ से पूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। नौसेना चीफ ने इसके अलावा नौसेना की तरफ से देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।
सुनील लांबा ने कहा कि नौसेना अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए 56 युद्धक जहाजों और पनडुब्बियों को शामिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि नौसेना भारत के समुद्री इलाकों पर दिनरात निकरागनी रखती है।
उन्होंने बताया कि तीसरे विमानवाहक जहाज को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और साथ में मछली पकड़ने वाली तकरीबन ढाई लाख नौकाओं पर स्वत: पहचान करने वाले ट्रांसपोर्डर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।