Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सोने की स्मगलिंग के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपनाते हैं लोग, ये 5 वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

सोने की स्मगलिंग के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपनाते हैं लोग, ये 5 वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

तस्करी करने वाले लोगों और उनके सामान को देखकर लगता ही नहीं कि वो सोना छिपाकर ले जा रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा बारीकी से चेक करने पर वो पकड़े जाते हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसी पांच वीडियो, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 23, 2021 12:30 IST
Watch top 5 gold smuggling videos सोने की स्मगलिंग के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपनाते हैं लोग, ये 5 वीडि- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/CUSMGLR सोने की स्मगलिंग के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपनाते हैं लोग, ये 5 वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों में विदेश से तस्करी कर भारत ला गए सोने के पकड़े जाने की कई खबरें सामने आई हैं। ज्यादातर मामलों में तस्करों को सोने के साथ एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया गया। सोने की स्मगलिंग करने वाले तस्कर विदेश से भारत सोना लाने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं, जो आप शायद आसानी से सोच भी न पाएं। तस्करी करने वाले लोगों और उनके सामान को देखकर लगता ही नहीं कि वो सोना छिपाकर ले जा रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा बारीकी से चेक करने पर वो पकड़े जाते हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसी पांच वीडियो, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

पढ़ें- पाकिस्तान फिर शर्मसार, मौलाना ने की 14 साल की बच्ची से शादी, संसद का है सदस्य

पढ़ें- क्या तमिल नाडु में BJP की मुश्किलें बढ़ाएगा येदियुरप्पा का बयान?

  1. पेन में छिपाकर लाया गया सोना- कर्नाटक के मेंगलुरु में पिछले दिनों एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया जो सेनिट्री नेपकिन, ट्रॉली बैग के पहियों, खिलौनो और बॉल पेने की रिफिल वाले हिस्से में सोना छिपाकर भारत लाते थे। एयरपोर्ट पर संदेह होने पर जब इस गिरोह की बारीकी से जांच की गई तो सोना बरामद हुआ। देखिए वीडियो -  
  2. ऑटोमोबाइल के पूर्जों में छिपाया सोना- दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 फरवरी को कस्टम विभाग ने दुबई से दिल्ली पहुंचे दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो ऑटोमाबाइल के पूर्जों में सोना छिपाकर लाए थे। पुलिस ने एयरपोर्ट से दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 3 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद किया गया। देखिए वीडियो- 
  3. ऐसा ही एक और वीडियो
  4. माइक्रोवेव ओवन के ट्रांसफार्मर में सोना- दिल्ली एय़रपोर्ट कस्टम ने पिछले दिनों 55 लाख रुपये से ज्यादा राशि का सोना पकड़ा था। ये सोना 2 माइक्रोवेव ओवन के ट्रांसफार्मर में छिपा कर लाया जा रहा था। देखिए वीडियो- 
  5. तालों के अंदर सोना- दिल्ली कस्टम ने 5फरवरी को रियाद से फ्लाइट के जरिए भारत आए एक व्यक्ति को 4 तालों में सोना छिपाकर लाने के आरोप में पकड़ा। इसके पास से 41 लाख रुपये से ज्यादा का सोना बरामद किया गया। देखिए वीडियो- 

पढ़ें- अब होगी मनोहर लाल खट्टर की असली परीक्षा! भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बताया क्या है प्लान
पढ़ें- कोलंबो पहुंचने से पहले ही इमरान को झटका, भारत की वजह से श्रीलंका ने उठाया ये कदम

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement